भारत में लंबे समय से निवेशक छोटी बचत योजनाओं को सुरक्षित निवेश का माध्यम मानते रहे हैं। वित्त मंत्रालय ने हाल ही में घोषणा की है कि 2025-26 वित्तीय वर्ष की तीसरी तिमाही में यानी अक्टूबर से दिसंबर 2025 तक इन योजनाओं की ब्याज दरों में कोई बदलाव नहीं होगा। इसका मतलब है कि निवेशकों को पिछली तिमाही जैसी ही ब्याज दरें मिलती रहेंगी।
इसे भी पढ़ें- NPS में अब तक का सबसे बड़ा बदलाव, गारंटीड पेंशन के साथ रिटायरमेंट की चिंता खत्म हो जाएगी
सुकन्या समृद्धि योजना में सबसे ज्यादा ब्याज
बहुत से निवेशकों को लगता है कि पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) या नेशनल सेविंग्स सर्टिफिकेट (NSC) सबसे अच्छा रिटर्न देंगे, लेकिन वास्तविकता में सुकन्या समृद्धि योजना (SSY) ने इन दोनों को पीछे छोड़ दिया है। इस योजना पर 8.2% सालाना ब्याज दिया जा रहा है, जबकि PPF पर 7.1% और NSC पर 7.7% ब्याज उपलब्ध है।
टैक्स में छूट
सुकन्या समृद्धि योजना टैक्स के लिहाज से भी सबसे बेहतर ऑप्शन है। यह पूरी तरह से EEE (Exempt-Exempt-Exempt) कैटेगरी में आती है। इसका मतलब है कि इस पर जमा राशि, ब्याज और निकासी तीनों ही पूरी तरह टैक्स-फ्री हैं। इसके अलावा, निवेश पर आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट का लाभ भी मिलता है।
इस खाते को केवल माता-पिता या कानूनी अभिभावक अपनी 10 साल से कम उम्र की बेटी के नाम पर खोल सकते हैं।
योजना की खास बातें
यह योजना माता-पिता को अपनी बेटी की पढ़ाई और शादी के लिए एक सुरक्षित फंड बनाने का भरोसा देती है। इसमें हर साल न्यूनतम 250 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक निवेश किया जा सकता है। खाता डाकघर के साथ-साथ SBI, HDFC और ICICI जैसे बैंकों में भी खोला जा सकता है।
18 साल की उम्र के बाद बच्ची की पढ़ाई के लिए आंशिक निकासी की सुविधा है। वहीं, शादी के मामले में 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद खाता समय से पहले बंद किया जा सकता है। इस खाते को भारत में कहीं भी ट्रांसफर किया जा सकता है और यह खाता खोलने के 21 साल बाद मैच्योर होता है।
इसे भी पढ़ें- पुरानी लेकिन लोकप्रिय: Yamaha RX 100 के फीचर्स और कीमत
निवेशकों के लिए सबसे सुरक्षित ऑप्शन
आकर्षक ब्याज दर, टैक्स लाभ और बेटी के उज्ज्वल भविष्य की सुरक्षा को देखते हुए, सुकन्या समृद्धि योजना छोटी बचत योजनाओं में सबसे फायदेमंद निवेश साबित हो रही है। यह स्कीम न सुरक्षित है बल्कि परिवार को लंबी अवधि के लिए आर्थिक मजबूती भी देती है।