नई दिल्ली: भारत की स्टार बल्लेबाज स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया है कि वह महिला क्रिकेट की असली क्वीन हैं। मौजूदा महिला वनडे वर्ल्ड कप के शुरुआती दो मैचों में भले ही उनका बल्ला खामोश रहा हो, लेकिन ICC की ताज़ा वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग में वह अभी भी नंबर-1 पोजीशन पर बनी हुई हैं। मंधाना के रेटिंग प्वाइंट्स में थोड़ी गिरावट जरूर आई है, लेकिन वे अब भी इंग्लैंड की नेट स्किवर ब्रंट से पूरे 60 अंक आगे हैं।
स्मृति मंधाना के पास इस समय 791 रेटिंग अंक हैं। उनकी इस लीड का सबसे बड़ा कारण है वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जबरदस्त फॉर्म। उस सीरीज़ में मंधाना ने लगातार दो शतक ठोके थे, जिससे उनकी रैंकिंग को मजबूत आधार मिला। हालांकि, श्रीलंका के खिलाफ वह केवल 8 रन और पाकिस्तान के खिलाफ 23 रन ही बना सकीं। इसके बावजूद उनकी टॉप पोजीशन पर कोई असर नहीं पड़ा।
इसी बीच, ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 713 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर हैं। वहीं, दक्षिण अफ्रीका की ताजमिन ब्रिट्स (706) और ऑस्ट्रेलिया की एश्लेग गार्डनर (697) ने न्यूजीलैंड के खिलाफ शानदार प्रदर्शन कर क्रमश: चौथा और पांचवां स्थान हासिल किया है। दोनों बल्लेबाज अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पर पहुंची हैं।
न्यूजीलैंड की कप्तान सोफी डिवाइन ने भी सात पायदान की छलांग लगाई है और अब आठवें स्थान पर हैं। पाकिस्तान की सिदरा अमीन ने भारत के खिलाफ कोलंबो में 81 रन की शानदार पारी खेलकर अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ 10वीं रैंकिंग की बराबरी कर ली है।
गेंदबाजी की बात करें तो इंग्लैंड की सोफी एकलेस्टोन 792 अंकों के साथ टॉप पर हैं। भारत की दीप्ति शर्मा 640 अंकों के साथ शीर्ष 10 में शामिल एकमात्र भारतीय गेंदबाज हैं, हालांकि उन्हें एक स्थान का नुकसान हुआ है और अब वह छठे स्थान पर हैं।
स्मृति मंधाना का शीर्ष पर बने रहना भारतीय क्रिकेट के लिए गर्व की बात है। उनका फॉर्म भले ही शुरुआती मुकाबलों में फीका रहा हो, लेकिन उनकी क्लास और निरंतरता ने उन्हें फिर से साबित किया है कि वह सिर्फ एक बल्लेबाज नहीं, बल्कि भारतीय क्रिकेट की पहचान हैं।
