नई दिल्लीः उत्तर भारत में लगभग मानसून (monsoon alert) पूरी तरह से विदाई ले चुका है, लेकिन दक्षिण राज्यों में भी अभी इसका असर देखने को मिल रहा है. अगले पांच दिन मौसम (weather) का मिजाज बिगड़ा रहा सकता है. उत्तर भारत के निवासियों के लिए मौसम सामान्य रहने की संभावना है. उत्तर प्रदेश, बिहार और दिल्ली एनसीआर में मौसम साफ रहने की उम्मीद है. दिल्ली के तापमान में गिरावट देखने को मिल रही है.
गुरुवार को भी तापमान (temperature) के स्तर में गिरावट का सिलसिला जारी रहने वाला है. पूर्वोत्तर राज्यों में मौसम खराब होने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विभाग (Indian Meteorological Department) की मानें तो देश के विभिन्न इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी कर दिया है. वज्रपात की संभावना को देखते हुए सावधानी बरतने की अपील की गई है.
उत्तर प्रदेश सहित यहां कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने यूपी के पूर्वी और पश्चिमी संभाग में मौसम शुष्क बने रहने की उम्मीद जताई गई है. फिलहाल बारिश और आंधी को लेकर किसी तरह की संभावना नहीं जताई है. यूपी के सभी 75 जिले ग्रीन जोन में शामिल किया है.18 और 19 अक्टूबर को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना जताई गई है. बिहार के कई जिलों में बादल छाए रहने की उम्मीद जताई गई है.
आईएमडी की मानें तो पटना, सिवान, सारण, भोजपुर, बेगूसराय, दरभंगा और समस्तीपुर जिलों में गर्मी लोगों को परेशानी में डाल सकती है. मध्य प्रदेश में भई 16 अक्तूबर यानी बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है. राजस्थान में आज किसी भी जिले में बारिश का अलर्ट जारी नहीं किया गया है. उत्तराखंड में भी आज किसी तरह की चेतावनी नहीं दी गई है.
इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
भारतीय मौसम विभाग की मानें तो कर्नाटक, केरल और तेलंगाना में बारिश की संभावना जताई है. बादलों की गरज आफत बन सकती है. इनके अलावा आंध्र प्रदेश, महाराष्ट्र, और तमिलनाडु के कई इलाकों में बारिश हो सकती है. तेज हवा भी चलने की उम्मीद जताई गई है.
मणिपुर, सिक्किम और मिजोरम में भी मौसम खराब रहने की संभावना जताई गई है. अरुणाचल प्रदेश, पुडुचेरी, नागालैंड और त्रिपुरा में भी मौसम बिगड़ने की संभावना बनी रह सकती है.
