Skoda Enyaq vRS: स्कोडा ने आखिरकार अपनी अब तक की सबसे तेज इलेक्ट्रिक SUV, स्कोडा एनियाक vRS से पर्दा हटा दिया है। पिछले साल डेब्यू करने वाली एलरॉक का यह हाई-परफॉर्मेंस वर्जन खासतौर पर उन ग्राहकों के लिए तैयार किया गया है, जो इलेक्ट्रिक गाड़ियों में स्पीड और लग्जरी दोनों का कॉम्बिनेशन चाहते हैं। कंपनी ने इसमें मामूली कॉस्मेटिक अपडेट्स के साथ बड़े परफॉर्मेंस सुधार किए हैं।
इसे भी पढ़ें- EPFO: लाखों पेंशनभोगियों को दिवाली गिफ्ट! 2,500 रुपये हो सकती है न्यूनतम पेंशन
Skoda Enyaq vRS का डिजाइन
एनियाक vRS का डिज़ाइन बेस मॉडल से मिलता-जुलता है, लेकिन इसमें कुछ खास अपडेट्स जोड़े गए हैं। नई बॉडी-कलर्ड एक्सेंट्स, हनीकॉम्ब पैटर्न वाला एयर डैम और नया फ्रंट बम्पर इसे और ज्यादा आकर्षक बनाता है। फ्रंट फेंडर पर vRS बैजिंग, ब्लैक्ड-आउट स्कोडा लेटरिंग, ब्लैक रूफ रेल्स और ग्रिल पर खास इल्यूमिनेटेड स्लैट पैटर्न इसे परफॉर्मेंस SUV की पहचान देते हैं।
Skoda Enyaq vRS का एक्सटीरियर की खासियतें
इस SUV में LED मैट्रिक्स हेडलाइट्स, एक्सक्लूसिव 20-इंच अलॉय व्हील्स (साथ ही ऑप्शनल 21-इंच वर्जन), ब्लैक्ड-आउट रियर बम्पर और विस्तारित रिफ्लेक्टर स्ट्रिप दी गई है। टिंटेड रियर विंडोज इसे स्पोर्टी लुक देती हैं। खास बात यह है कि vRS ट्रिम को एक्सक्लूसिव मम्बा ग्रीन कलर फिनिश में पेश किया गया है।
Skoda Enyaq vRS का इंटीरियर की खासियतें
कैबिन के अंदर प्रीमियम अलकांतारा ट्रिम, चमकीले हरे एक्सेंट्स और डैशबोर्ड से लेकर सीटिंग और आर्मरेस्ट तक बेहतरीन फिनिशिंग की गई है। 5-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले और 13-इंच का इंफोटेनमेंट टचस्क्रीन vRS-विशेष ग्राफिक्स दिखाता है। इसके साथ ही ऑगमेंटेड रियलिटी हेड्स-अप डिस्प्ले का विकल्प भी मौजूद है।
Skoda Enyaq vRS में कैसे हैं फीचर्स
एनियाक vRS के इंटीरियर में हीटेड और इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फ्रंट सीट्स (पैसेंजर साइड ऑप्शनल) मसाज फंक्शन के साथ दी गई हैं। इसके अलावा एंबियंट लाइटिंग, चार फास्ट-चार्जिंग USB-C पोर्ट्स, वायरलेस डिवाइस चार्जिंग और ऑप्शनल 12-स्पीकर, 675W का प्रीमियम साउंड सिस्टम शामिल है।
Skoda Enyaq vRS का पावर और परफॉर्मेंस
इस SUV का सबसे बड़ा आकर्षण इसका दमदार पावरट्रेन है। यह टॉप-स्पेक 85 ट्रिम पर आधारित है और इसमें 84 kWh की बड़ी बैटरी लगी है। डुअल-मोटर सेटअप के जरिए यह 335 बीएचपी की पावर जेनरेट करती है। WLTP रेंज 550 किमी है, जो बेस वर्जन से 32 किमी कम है। फिर भी, यह SUV महज 5.4 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है।
इसे भी पढ़ें- 10 मिनट में ऐसे बनवाएं e-PAN card, जानें पूरी प्रक्रिया
Skoda Enyaq vRS में चार्जिंग क्षमता
स्कोडा एनियाक vRS को 11kW AC चार्जिंग से 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज करने में करीब 8 घंटे लगते हैं। वहीं, DC फास्ट चार्जिंग सपोर्ट से बैटरी को केवल 26 मिनट में 10 से 80 प्रतिशत तक चार्ज किया जा सकता है।