आज के समय में हर इंसान चाहता है कि छोटी-छोटी बचत के जरिए भविष्य में बड़ा फंड बनाया जाए। इसके लिए निवेशकों के सामने दो पॉपुलर विकल्प होते हैं, पहला SIP यानी सिस्टमैटिक इन्वेस्टमेंट प्लान और दूसरा RD यानी रिकरिंग डिपॉजिट। दोनों ही विकल्पों में आप हर महीने एक तय रकम निवेश कर सकते हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि RD सुरक्षित होता है और फिक्स्ड रिटर्न देता है, जबकि SIP म्यूचुअल फंड से जुड़ा होने के कारण ज्यादा मुनाफा दिला सकता है।
इसे भी पढ़ें- अब एक ही दिन कर सकेंगे सभी क्रेडिट कार्ड्स के बिल की पेमेंट, जानें क्या है तरीका
SIP का कैलकुलेशन
अगर क्कोई SIP में हर महीने 5000 रुपये निवेश करता है और इसमें औसत 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 10 साल में कुल 6,00,000 रुपये जमा होंगे। अगर इसपर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो कुल 14,06,298 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 8,06,298 रुपये का फायदा होगा। वहीं 15 साल में कुल 9,00,000 रुपये जमा होंगे। इसपर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो 35,83,724 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 26,83,724 रुपये का फायदा होगा। साल 20 साल में कुल 12,00,000 रुपये मिलेंगे। इसपर 15 फीसदी रिटर्न मिलता है तो कुल 83,99,112 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 71,99,112 रुपये का फायदा होगा।
अब अगर आप एक करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको 22 साल तक हर महीने 5000 रुपये जमा करने होंगे। इसमें कुल 13,20,000 रुपये जमा होंगे। इसपर 15 फीसदी का रिटर्न मिलने पर कुल 1,05,19,631 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 91,99,631 रुपये का फायदा होगा।
RD का कैलकुलेशन
अगर आप RD में हर महीने 5000 रुपये जमा करते हैं तो 10 साल में कुल 6,00,000 रुपये जमा होंगे। इसपर 7 फीसदी रिटर्न मिलता है तो कुल 8,79,030 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से 2,79,030 रुपये का फायदा होगा। वहीं 15 साल में कुल 9,00,000 रुपये जमा होंगे। इसपर 7 फीसदी रिटर्न मिलता है तो कुल 16,22,676 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 7,22,676 रुपये का फायदा होगा। 20 साल में कुल 12,00,000 रुपये जमा होंगे। इसपर 7 फीसदी रिटर्न मिलता है कुल 26,19,446 रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से कुल 14,19,446 रुपये का फायदा होगा।
अगर आप RD से 1 करोड़ का फंड तैयार करना चाहते हैं तो आपको हर महीने 5000 रुपये 35 साल 5 महीने तक जमा करने होंगे। इसमें लगभग 21 लाख 30 हजार रुपये जमा होंगे। इसपर 7 फीसदी रिटर्न मिलता है तो लगभग 1 करोड़ 5 हजार रुपये मिलेंगे। इस हिसाब से आपको कुल 78,75,000 रुपये का फायदा होगा।
SIP और RD में कौन बेहतर?
कैलकुलेशन के हिसाब से SIP RD के मुकाबले कहीं ज्यादा रिटर्न देता है और करोड़पति बनने का रास्ता भी छोटा कर देता है। हालांकि इसमें रिस्क भी ज्यादा है, जबकि RD पूरी तरह सुरक्षित है लेकिन रिटर्न सीमित है।
इसे भी पढ़ें- भाई की मदद करना पड़ सकता है भारी, इनकम टैक्स विभाग भेज सकता है नोटिस, जानें डिटेल
एक्सपर्ट्स की राय
वित्तीय सलाहकारों का मानना है कि SIP में निवेश जल्दी शुरू करने पर कंपाउंडिंग का जादू ज्यादा असर दिखाता है। लंबे समय तक निवेश करने पर यह लाखों को करोड़ों में बदल सकता है। वहीं सुरक्षित निवेश चाहने वालों के लिए RD एक बेहतर विकल्प है।