Silver Outlook: सिल्वर में आएगी चमक, फटाफट आज ही खरीदें, जानें मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट

Silver Outlook: भारत देश में महिलाएं गहनों को पहनने की बेहद ही शौकीन होती हैं। इसके लिए समय-समय पर सोने और चांदी की खरीदारी करती रहती हैं। ऐसे में अगर आप चांदी खरीदने के लिए जा रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद खास हो सकती है। बता दें, ब्रोकरेज फर्म मोतीलाल ओसवाल ने निवेशकों को चांदी को लेकर सलाह दी है। मोतीलाल ओसवाल ने अपनी लेटेस्ट रिपोर्ट में बताया है कि चांदी की कीमत में बढ़ोतरी आने के तीन कारण है। इसमें बढ़ती इंडस्ट्रियल डिमांड, निवेशकों का मजबूत रूझान और लगातार हो रही सप्लाई है। ये तीनों फैक्टर आगे कीमतों को नए शिखर पर ला सकते हैं।

इंडस्ट्रियल डिमांड से प्रभाव

बता दें चांदी की 60 फीसदी खपत इंडस्ट्रियल एरिया में होती है। चांदी का इस्तेमाल करके इलेक्ट्रिक व्हीकल्स, सोलर एनर्जी और 5जी तकनीक में बढ़ रहा है। चीन इसमें सबसे खास रोल निभा रहा है। 2025 की पहली छमाही में चीन ने 127 गीगावाट के पीवी मॉड्यूल्स एक्सपोर्ट किए गए हैं। जिससे चांदी की मांग काफी बढ़ गई है।

इसे भी पढ़ें: Tata Altroz Vs Maruti Baleno में से कौन ज्यादा बेहतर, जाने इंजन और फीचर की डिटेल

निवेशकों का भरोसा हो रहा मजबूत

इंस्ट्रियल एरिया में ही चांदी का इस्तेमाल नहीं हो रहा है। निवेश में भी चांदी को काफी सपोर्ट मिल रहा है। पूरी दुनिया में सिल्वर म्यूचुअल फंड्स और ETFs में रिकॉर्ड बढ़ोतरी देखी गई है। सऊदी अरब के सेंट्रल बैंक ने सिल्वर लिंक्ड ईटीएफएस में 40 मिलियन डॉलर डाले हैं। रूस ने भी तीन साल में 535 मिलियन डॉलर सरकारी रिजर्व्स के लिए अलग किए हैं। वहीं देश में पहली छमाही में सिल्वर इंपोर्ट 3 हजार टन से ज्यादा हो गया है। इससे पहले घरेलू मार्केट में इसकी हलचल देखी गई है।

चांगी सप्लाई में लगातार दिखी कमी

बता दें मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट में ये कहा गया है कि सिल्वर लगातार 5वें साल स्ट्रक्चरल सप्लाई डेफिसिट में हैं। यानि कि मांग भी बढ़ी है और सप्लाई नहीं हो रही है। इसी कमी की वजह से कीमतें कम और ज्यादा होती रहती हैं। अगर ऐसा चलता रहता है तो चांदी की कीमतों में और ज्यादा इजाफा हो सकता है।

इसे भी पढ़ें: iPhone 17 Launch: एपल आईफोन 17 हुआ लॉन्च, जानिए कितनी है कीमत और क्या हैं फीचर्स

ग्लोबल माहौल कर रहा सपोर्ट

बता दें चांदी की कीमतों में इजाफे का कारण सिर्फ मांग और सप्लाई की कमी नहीं है बल्कि जियोपॉलिटिकल तनाव, अमेरिकी डॉलर और अमेरिकी फेडरल रिजर्व की ब्याज दर में कमी है। ये सभी फैक्टर चांदी की कीमतों में इजाफा कर रहे हैं।

कितनी बढ़ सकती हैं कीमतें

मोतीलाल ओसवाल की रिपोर्ट के मुताबिक देश में चांदी अगले 12 से 15 दिनों में 1.35 लाख से 1.50 लाख तक हो सकती है। इसके साथ कॉमेक्स सिल्वर $45–$50 प्रति औंस हो सकता है। इस मंगलवार को चांदी की कीमत 1.30 लाख प्रति किलो है। इस समय चांदी में 3 हजार रुपए का इजाफा हुआ है।

Leave a Comment