रोहित-विराट पर शुभमन गिल ने तोड़ी चुप्पी, बोले– दोनों दिग्गजों की अब भी टीम इंडिया को जरूरत

नई दिल्ली: भारत के युवा स्टार शुभमन गिल अब सिर्फ टेस्ट नहीं, बल्कि वनडे फॉर्मेट में भी भारत की कप्तानी करते नजर आने वाले हैं। BCCI ने गिल को रोहित शर्मा की जगह वनडे टीम का नया स्थायी कप्तान घोषित कर दिया है। ये पहली बार होगा जब शुभमन गिल भारत की वनडे टीम की कमान संभालेंगे, और वो भी ऑस्ट्रेलिया जैसे बड़े दौरे पर। इस दौरे में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे, जिसमें रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे दिग्गज खिलाड़ी गिल की कप्तानी में मैदान पर उतरेंगे।

दूसरे टेस्ट से पहले जब शुभमन गिल से उनकी बढ़ती जिम्मेदारी पर सवाल किया गया, तो उन्होंने बड़ी विनम्रता से कहा, “रोहित भाई का धैर्य और टीम में जो पारिवारिक माहौल उन्होंने बनाया है, मैं उससे बहुत कुछ सीखना चाहता हूं। उनकी तरह मैं भी टीम का माहौल शांत और सकारात्मक रखना चाहता हूं।” गिल ने साथ ही उन खबरों पर भी रोक लगाई, जिनमें कहा जा रहा था कि रोहित और विराट का क्रिकेट करियर अब सीमित फॉर्मेट तक ही रह गया है। उन्होंने साफ किया कि दोनों खिलाड़ी अभी वनडे क्रिकेट में टीम के अहम स्तंभ बने रहेंगे।

शुभमन गिल ने विराट और रोहित की जमकर तारीफ करते हुए कहा, “इन दोनों ने भारत को कई मुश्किल मैचों में जीत दिलाई है। उनके जैसा अनुभव और स्किल बहुत कम खिलाड़ियों में होता है। हमारी टीम को इनकी जरूरत हमेशा रहेगी।” वाकई, पिछले एक दशक से रोहित-विराट टीम इंडिया की रीढ़ साबित हुए हैं और गिल का ये बयान उनके प्रति गहरा सम्मान दिखाता है।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होगी, जबकि दूसरा मुकाबला 23 अक्टूबर और तीसरा 25 अक्टूबर को खेला जाएगा। सभी मैच भारतीय समयानुसार सुबह 9 बजे से शुरू होंगे। बीसीसीआई पहले ही टीम की घोषणा कर चुका है, जिसमें युवा और अनुभवी खिलाड़ियों का शानदार मिश्रण देखने को मिलेगा।

भारत की वनडे टीम (ऑस्ट्रेलिया दौरा): शुभमन गिल (कप्तान), रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल, नितीश कुमार रेड्डी, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, हर्षित राणा, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह।

Leave a Comment