रोहित शर्मा का 264 रन वाला वर्ल्ड रिकॉर्ड टूटेगा? पूर्व कोच ने की बड़ी भविष्यवाणी

नई दिल्ली: वनडे क्रिकेट में सबसे बड़ी पारी की बात आती है तो सबसे पहले रोहित शर्मा का नाम लिया जाता है। साल 2014 में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 264 रन ठोके थे। यह वर्ल्ड रिकॉर्ड आज तक किसी ने नहीं तोड़ा है और यही वजह है कि क्रिकेट फैंस के लिए यह पारी यादगार बन गई। लेकिन अब टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाजी कोच संजय बांगर ने भविष्यवाणी की है कि यह रिकॉर्ड ज्यादा दिन तक सुरक्षित नहीं रहेगा।

संजय बांगर ने दूरदर्शन के शो ‘द ग्रेट इंडियन क्रिकेट शो’ में कहा कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ने वाला बल्लेबाज कोई और नहीं बल्कि शुभमन गिल हो सकते हैं। उन्होंने साफ कहा कि गिल पहले ही वनडे क्रिकेट में दोहरा शतक लगा चुके हैं, ऐसे में अगर वह 45 से 46 ओवर तक क्रीज पर टिके रहें तो रोहित का 264 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड खतरे में पड़ सकता है।

शुभमन गिल के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 55 वनडे मैचों में 2,755 रन बनाए हैं। उनका औसत करीब 59 है और उन्होंने आठ शतक और 15 अर्धशतक जड़े हैं। गिल का बेस्ट स्कोर 208 रन है, जो उन्होंने जनवरी 2023 में हैदराबाद में न्यूजीलैंड के खिलाफ बनाया था। इस पारी में उन्होंने 149 गेंदों पर 19 चौके और नौ छक्के लगाए थे और शानदार तरीके से दोहरा शतक पूरा किया था।

यह भी दिलचस्प है कि शुभमन गिल, सचिन तेंदुलकर, वीरेंद्र सहवाग, रोहित शर्मा और ईशान किशन के बाद ऐसे भारतीय बल्लेबाज बने जिन्होंने वनडे में डबल सेंचुरी बनाई। उनकी बल्लेबाजी शैली, स्ट्राइक रोटेट करने की क्षमता और लंबे समय तक पारी खेलने की आदत उन्हें रिकॉर्ड तोड़ने के सबसे मजबूत दावेदार बनाती है।

वहीं, संजय बांगर ने अभिषेक शर्मा को लेकर भी बड़ी बात कही। उन्होंने कहा कि अभिषेक युवराज सिंह का टी20 इंटरनेशनल में सबसे तेज़ अर्धशतक बनाने का रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। युवराज ने 2007 टी20 वर्ल्ड कप में इंग्लैंड के खिलाफ सिर्फ 12 गेंदों में पचासा जड़ा था। बांगर का मानना है कि अभिषेक में वही आक्रामक बल्लेबाजी का दम है जो युवराज में देखने को मिला था।

क्रिकेट के ये दोनों रिकॉर्ड भारतीय क्रिकेट की शान हैं, लेकिन जिस तरह नई पीढ़ी के खिलाड़ी खेल रहे हैं, उससे यह कहना गलत नहीं होगा कि आने वाले सालों में शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा जैसे बल्लेबाज इतिहास को नए अंदाज़ में लिख सकते हैं।

Leave a Comment