Bajaj Pulsar 200 RS : जैसे की आप सभी को पता ही होगा की, आजकल नया बाइक खरीदना कितना मुश्किल हो गया है, वजह महंगाई और अगर आप सोच रहे हैं कि कम बजट में मस्त लुक वाली बाइक कैसे खरीदी जाए, तो सेकेंड हैंड Bajaj Pulsar 200 RS आपके लिए बेस्ट चॉइस हो सकती है। ये बाइक देखने में धांसू है और चलाने में भी मज़ा देती है। खास बात ये है कि नई वाली महंगी पड़ती है, लेकिन सेकेंड हैंड में बहुत सस्ती मिल रही है। जी हाँ अगर आपके पास पैसा कम है तो आप इसे सस्ते स्मार्टफोन की कीमत में खरीद सकते है । आइये जानते है इस धांसू बाइक के बारे में डिटेल्स ।
कहां मिल रही है बाइक
अगर आप इसे लेना चाहते है तो ये बाइक आपको Quikr वेबसाइट पर मिल रही है। वहां पर सेकेंड हैंड गाड़ियों की ढेरों लिस्टिंग रहती है। इसी में आपको 2016 मॉडल की Pulsar 200 RS दिख जाएगी।, ये अब तक सिर्फ 40,000 किलोमीटर चली है। मतलब ज्यादा भी नहीं चलाई गई और हालत भी अच्छी है। तो अगर आपको यह बाइक सस्ते कीमत में खरीदना है तो अभी क्विकर में विजिट करें ।
धांसू ऑफर! मात्र ₹15000 में पाएं शानदार माइलेज वाला Honda Dio स्कूटर
इंजन और माइलेज
अब बात करते हैं इसके इंजन के बारे में। इसमें मिलता है 199.5cc का दमदार इंजन, जो करीब 24.5 PS पावर और 18.6 Nm टॉर्क निकालता है। चलाने में काफी स्मूद और स्पीड में मज़ा अलग ही है। यह बाइक युवाओ को बहुत पसंद है । माइलेज की बात करें तो ये बाइक आराम से 35-40 kmpl तक दे देती है। मतलब की पेट्रोल का खर्चा बहुत कम आएगा ।
कीमत
कीमत की बात करें तो अगर आप नई Pulsar 200 RS शोरूम से लेते हो तो लगभग ₹1.40 लाख से ₹1.50 लाख तक की पड़ेगी। लेकिन वही 2016 मॉडल सेकेंड हैंड आपको Quikr पर सिर्फ ₹35,000 में मिल रही है। सोचो, लगभग 1 लाख रुपये से ज्यादा की बचत। इतनी कीमत में स्पोर्ट्स लुक वाली बाइक मिलना आसान नहीं है। इसी लिए अगर आपको नया खरीदना है तो शोरूम से खरीद सकते है, वहीँ अगर आपके पास बजट कम है तो आप ऑनलाइन मार्केट से खरीद सकते है ।
सिर्फ ₹27,000 में खरीदें Suzuki Access 125 – धांसू माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ