SCSS: पोस्ट ऑफिस की सुपर स्कीम! सिर्फ 5 साल में ₹12.3 लाख ब्याज और ₹42 लाख की वापसी

SCSS. रिटायरमेंट के बाद लोगों के पास में हर महीने कमाई का स्थायी जरिया नहीं होता, तो हर बुजुर्ग चाहता है कि उसकी बचत सुरक्षित रहे और उस पर अच्छा ब्याज मिले। अगर आप भी अपने रिटायरमेंट फंड को किसी भरोसेमंद जगह निवेश करना चाहते हैं, तो पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (Senior Citizen Savings Scheme – SCSS) आपके लिए एक बेहतरीन विकल्प साबित हो सकती है। सरकार यहां पर सीथे ब्याज तय करती है। इस सुपर स्कीम सिर्फ 5 साल में ₹12.3 लाख ब्याज और ₹42 लाख की वापसी मिल सकती है।

यह स्कीम न केवल बैंक एफडी से ज्यादा ब्याज देती है, बल्कि सरकार की गारंटी के साथ आती है। यानि आपका पैसा बिल्कुल सुरक्षित रहेगा और हर तीन महीने पर आपको तय ब्याज की मोटी रकम मिलेगी।

ये भी पढ़ें-अब सामान्य पैन कार्ड को कहें बाय! ऐसे घर बैठे अपग्रेड करें QR कोड वाला PAN 2.0

क्या है सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम?

सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम (SCSS) सरकार की एक छोटी बचत योजना है, जो खासतौर से 60 साल या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों के लिए बनाई गई है। इस स्कीम में निवेश करने पर आपको 5 साल के लिए एकमुश्त राशि जमा करनी होती है, जिस पर सरकार हर तीन महीने में ब्याज देती है। ज़रूरत पड़ने पर योजना को 3 साल तक बढ़ाया भी जा सकता है।

पाएं FD से भी ज्यादा रिटर्न

वर्तमान में इस योजना पर 8.2% सालाना ब्याज दर मिल रही है, जो किसी भी बैंक एफडी से अधिक है। अगर कोई सीनियर सिटिजन इसमें ₹30 लाख का निवेश करता है, तो उसे हर साल ₹2,46,000 का ब्याज मिलेगा। यानी 5 साल में सिर्फ ब्याज से ही ₹12,30,000 की कमाई — और 5 साल बाद मैच्योरिटी पर कुल ₹42,30,000 (मूलधन + ब्याज) की वापसी।

हर तीन महीने पर मिलेगा ब्याज

इस योजना की खासियत यह है कि ब्याज हर तीन महीने में आपके बैंक खाते में जमा हो जाता है। अगर आपने ₹30 लाख निवेश किया है, तो हर तिमाही लगभग ₹61,500 रुपये आपके खाते में आएंगे। यानि पेंशन की तरह आपको हर तीन महीने पर तय रकम मिलती रहेगी।

ये भी पढ़ें-2025 Toyota Fortuner Leader Edition हुई लॉन्च: नए लुक के साथ प्रीमियम सुविधाएं ओर नई कीमत के साथ

निवेश की सीमा और पात्रता

यह योजना पूरी तरह भारत सरकार द्वारा समर्थित योजना है, इसलिए इसमें निवेश का रिस्क लगभग शून्य है। जिससे यह योजना उन वरिष्ठ नागरिकों के लिए है जो अपनी पेंशन या रिटायरमेंट की बचत को सुरक्षित रखते हुए नियमित आय चाहते हैं।

आप को बता दें कि सीनियर सिटिजन सेविंग्स स्कीम न्यूनतम निवेश ₹1,000 तक है और अधिकतम निवेश ₹30,00,000 कर सकते हैं, पात्रता की बात करें तो : 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के नागरिक जो VRS या डिफेंस कर्मियों को कुछ शर्तों के तहत कम उम्र में भी निवेश की अनुमति है।

Leave a Comment