SBI Auto Sweep Limit. देश की सबसे बड़ी सरकारी बैंक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को बड़ी सौगात दी है। बैंक ने बचत खातों (Savings Account) में मिलने वाली ऑटो स्वीप (Auto Sweep) सुविधा की न्यूनतम सीमा अपडेट कर दी है। अब ग्राहकों को MOD यानी मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट की सुविधा का लाभ लेने के लिए खाते में पहले से ज्यादा बैलेंस रखना होगा। तभी आप की कमाई होगी। जिससे आप के लिए अपडेट की गई लिमिट की जानकारी होनी चाहिए।
मौजूदा समय में ऐसे कई ग्राहक होते हैं, ऑटो स्वीप सुविधा का लाभ उठाकर कमाई करना चाहते है, जिससे सभी बैंक अपने शर्तों के अनुसार ऑटो स्वीप की सुविधा दे रही है।
ये भी पढ़ें-हुआ लॉन्च Moto Edge 60 Ultra: 16GB RAM, 512GB स्टोरेज, और 165Hz डिस्प्ले के साथ, अब तक की सबसे कम कीमत पर!
कितनी हो गई ऑटो स्वीप की लिमिट?
SBI ने ऑटो स्वीप की लिमिट को ₹35,000 से बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया है। यानी अब आपके सेविंग या करंट अकाउंट में कम से कम ₹50,000 बैलेंस होने पर ही अतिरिक्त पैसा फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) में ट्रांसफर होगा। आप को याद दिला दें कि पहले यह सुविधा ₹35,000 बैलेंस पर उपलब्ध थी।
इस बदलाव की जानकारी बैंक ने ग्राहकों को ईमेल और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X (पूर्व में ट्विटर) के जरिए दी है। SBI ने साफ कहा है कि अगला MOD अब ₹50,000 से ही शुरू होगा।
क्या होगा असर?
नए नियम का सीधा असर उन ग्राहकों पर पड़ेगा, जो ऑटो स्वीप सुविधा का फायदा उठाते हैं। जिससे अब खाते में अधिक बैलेंस बनाए रखना होगा। बैंक में MOD बनने के लिए न्यूनतम राशि ₹50,000 जरूरी है। अगर लोगों का बैलेंस कम रहता है, उन्हें इस सुविधा का लाभ नहीं मिलेगा।
MOD स्कीम क्या है?
दरअसल आप को बता दें कि मल्टी ऑप्शन डिपॉजिट (MOD) SBI की एक खास स्कीम है। इसमें सेविंग अकाउंट में पड़े अतिरिक्त पैसों को बैंक अपने आप टर्म डिपॉजिट (Fixed Deposit) में बदल देता है। इससे ग्राहकों को सेविंग अकाउंट से ज्यादा ब्याज मिलता है।
अगर खाते में बैलेंस बढ़ता है, तो अतिरिक्त राशि FD में ट्रांसफर हो जाती है। जरूरत पड़ने पर जब सेविंग अकाउंट में पैसे कम हो जाते हैं, तो बैंक MOD से पैसा वापस उसी अकाउंट में डाल देता है। इस प्रक्रिया को रिवर्स स्वीप (Reverse Sweep) कहते हैं।
ये भी पढ़ें-मात्र 20,000₹ की सैलरी भी बना सकती है करोड़पति, जानें सीक्रेट इन्वेस्टमेंट टिप्स!
क्यों है फायदेमंद सुविधा?
ऑटो स्वीप स्कीम का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इसमें लिक्विडिटी और ब्याज दोनों का लाभ मिलता है।
यहां पर सेविंग अकाउंट की तुलना में ज्यादा ब्याज मिलता है, ग्राहकों अगर पैसों की जरुरत पड़ती हैं, तो पैसा तुरंत काम आ जाता है। बिना किसी झंझट के ऑटोमैटिक ट्रांजैक्शन हो जाता है।