SBI SO Recruitment 2025: एसबीआई ने बढ़ाई SO भर्ती की तिथि, 15 अक्टूबर तक ऐसे करें आवेदन

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SO) के 122 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया को दोबारा शुरू कर दिया है। पहले जहां आवेदन की अंतिम तिथि सितंबर तय की गई थी, वहीं अब इसे बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दिया गया है। इस भर्ती में स्नातक और स्नातकोत्तर डिग्री धारक उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सरकार ने कर्मचारियों को दिया डबल गिफ्ट, बोनस और DA बढ़ा, अब होगी मौज ही मौज!

आवेदन की अंतिम तिथि अब 15 अक्टूबर

SBI Recruitment 2025

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने उम्मीदवारों को एक और मौका देते हुए आवेदन की तिथि बढ़ाकर 15 अक्टूबर 2025 कर दी है। जो आवेदक पहले किसी कारण से आवेदन नहीं कर पाए थे, वे अब आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

आयु-सीमा

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 25 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष तय की गई है। आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट दी जाएगी। एससी और एसटी वर्ग को 5 वर्ष, ओबीसी वर्ग को 3 वर्ष और दिव्यांग उम्मीदवारों को अधिकतम 10 वर्ष की छूट उपलब्ध होगी।

शैक्षणिक योग्यता

स्पेशलिस्ट ऑफिसर पदों के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों के पास स्नातक या स्नातकोत्तर की डिग्री अनिवार्य है। इसके अलावा उम्मीदवारों को बैलेंस शीट विश्लेषण, क्रेडिट प्रपोजल असेसमेंट, अप्रेजल और क्रेडिट मॉनिटरिंग का ज्ञान होना चाहिए।

सैलरी

इस भर्ती के तहत चयनित उम्मीदवारों को आकर्षक वेतन मिलेगा। एसबीआई ने मासिक वेतन 85,920 रुपये से लेकर 1,05,280 रुपये तक निर्धारित किया है। इसके अलावा बैंक की अन्य सुविधाएं भी उम्मीदवारों को प्रदान की जाएंगी।

सिलेक्शन प्रोसेस

उम्मीदवारों का चयन पूरी तरह से इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। एसबीआई की ओर से 100 अंकों का साक्षात्कार आयोजित किया जाएगा। इंटरव्यू में प्राप्त अंकों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी।

आवेदन प्रक्रिया ऑनलाइन

SBI Recruitment 2025

उम्मीदवारों को आवेदन करने के लिए एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। ऑनलाइन फॉर्म में व्यक्तिगत और शैक्षणिक जानकारी भरने के बाद आवश्यक दस्तावेज अपलोड करने होंगे। इसके बाद निर्धारित शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करके आवेदन सबमिट करना होगा। अंत में उम्मीदवार आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

इसे भी पढ़ें- New Nissan Magnite Facelift : लेटेस्ट फीचर्स के साथ स्मार्ट लुक और तगड़ा इंजन के साथ

एप्लीकेशन फीस 

सामान्य, ओबीसी और ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 750 रुपये तय किया गया है। वहीं एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए शुल्क पूरी तरह से माफ है।

Leave a Comment