SBI ग्राहक ध्यान दें, 24 अक्टूबर को ठप रहेगी UPI सुविधा

देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने अपने करोड़ों ग्राहकों को चेतावनी दी है कि 24 अक्टूबर 2025 की रात बैंक की यूपीआई सेवाएं अस्थायी रूप से बंद रहेंगी। बैंक ने बताया कि यह बंदी निर्धारित तकनीकी रखरखाव (Maintenance Activity) के कारण की जाएगी। यह बंदी रात 12:15 बजे से शुरू होकर 1:00 बजे तक चलेगी।

बैंक ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर ट्वीट करते हुए कहा कि इस अवधि के दौरान ग्राहक यूपीआई (Unified Payments Interface) के जरिए कोई भी लेनदेन नहीं कर पाएंगे। हालांकि ग्राहकों की सुविधा के लिए UPI Lite सेवा इस दौरान भी सक्रिय रहेगी, जिससे छोटे-मोटे भुगतान किए जा सकेंगे। बैंक ने असुविधा के लिए खेद जताते हुए ग्राहकों से अनुरोध किया है कि वे जरूरी लेनदेन इस समयावधि से पहले पूरा कर लें।

इसे भी पढ़ें- शुभमन गिल की कप्तानी पर उठे सवाल, लगातार दो हार के बाद बनाया ये बहाना

क्यों बंद की जा रही है UPI सेवा

एसबीआई ने स्पष्ट किया है कि बैंक नियमित रूप से अपनी डिजिटल सेवाओं में सुधार और सुरक्षा बढ़ाने के लिए तकनीकी अपग्रेड करता है। इसी प्रक्रिया के तहत यह तयशुदा मेंटेनेंस किया जा रहा है। बैंक का कहना है कि इससे ग्राहकों को भविष्य में और तेज़, सुरक्षित व स्थिर डिजिटल अनुभव मिलेगा।

क्या है UPI Lite

यूपीआई लाइट (UPI Lite) डिजिटल पेमेंट का एक सरल और हल्का एडिशन है, जिसे छोटे लेनदेन के लिए बनाया गया है। इसमें पारंपरिक यूपीआई की तरह हर बार यूपीआई पिन डालने की जरूरत नहीं होती। इसका उद्देश्य है कि उपयोगकर्ता बिना इंटरनेट लैग या बैंक सर्वर की देरी के, जल्दी से छोटे भुगतान कर सकें।

यूपीआई लाइट में ग्राहक अपने बैंक खाते से एक निश्चित राशि वॉलेट में जोड़ते हैं। इसके बाद वे 200 रुपये तक के भुगतान बिना यूपीआई पिन डाले कर सकते हैं। यह सुविधा पेटीएम, गूगल पे, फोनपे और भीम ऐप जैसे प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध है।

ऐसे करें UPI Lite एक्टिवेट

अगर आप यूपीआई लाइट का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने डिजिटल पेमेंट ऐप जैसे पेटीएम, गूगल पे, फोनपे या भीम ऐप को खोलना होगा।

इसके बाद यूपीआई लाइट एक्टिवेट ऑप्शन पर क्लिक करें और उस बैंक अकाउंट का चयन करें जिससे आप पैसे ऐड करना चाहते हैं। तय राशि डालें और यूपीआई पिन दर्ज करें। इसके बाद आपका यूपीआई लाइट वॉलेट सक्रिय हो जाएगा और आप छोटे भुगतान तुरंत कर सकेंगे।

इसे भी पढ़ें- IND vs AUS: एडिलेड में भारत ने गवाई सीरीज, न कोहली चले न बॉलिंग में दिखा असर

यूजर्स के लिए सलाह

यदि आप 24 अक्टूबर की रात किसी जरूरी ऑनलाइन पेमेंट की योजना बना रहे हैं, तो कोशिश करें कि रात 12:15 बजे से पहले ही उसे पूरा कर लें। इस अवधि में यूपीआई से जुड़े भुगतान, बिल पेमेंट, या ट्रांसफर संभव नहीं होंगे। हालांकि, छोटे लेनदेन के लिए आप यूपीआई लाइट का उपयोग कर सकते हैं।

Leave a Comment