SBI Credit Card धारक हो जाएं अलर्ट! अब ये नए चार्ज करेंगे जेब खाली!

SBI Credit Card. अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करते हैं तो अलर्ट हो जाएं क्योंकि SBI कार्ड ने अपने ग्राहकों के लिए नई चार्ज संरचना और नियम लागू करने की घोषणा की है। ये बदलाव 1 नवंबर 2025 से प्रभावी होंगे। इनमें शैक्षणिक भुगतानों और वॉलेट लोड पर 1% अतिरिक्त शुल्क, CPP ग्राहकों की योजना में संशोधन, कुछ लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स में कटौती और एयर एक्सीडेंट बीमा का बंद होना शामिल है।

आप को बता दें कि इससे पहले SBI Credit Card धारक पर नए निमय लागू किए गए थे, जिससे अब नए नियम के बारे में आप को जानना जरूरी है। वरना परेशानी हो सकती है।

ये भी पढ़ें-बैंक ऑफर और ₹3000 डिस्काउंट के साथ Nothing Phone 3 Pro और सस्ता

शैक्षणिक भुगतानों पर नई चार्ज

अब अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे CRED, Cheq या MobiKwik के जरिए स्कूल या कॉलेज की फीस भरते हैं, तो उस पर 1% अतिरिक्त शुल्क देना होगा। हालांकि, सीधे संस्थान की वेबसाइट या उनके POS मशीन से पेमेंट करने पर यह चार्ज नहीं लगेगा। इस बदलाव का असर खासकर उन परिवारों पर होगा जो बच्चों की फीस नियमित रूप से क्रेडिट कार्ड से चुकाते हैं।

वॉलेट लोड पर चार्ज

डिजिटल वॉलेट्स जैसे PhonePe, Paytm और Amazon Pay में क्रेडिट कार्ड से पैसा जोड़ना अब महंगा हो जाएगा। SBI कार्ड ने ऐलान किया है कि ₹1,000 से अधिक के हर वॉलेट लोड ट्रांजैक्शन पर 1% का शुल्क लिया जाएगा। यानी छोटे-मोटे लोड पर असर नहीं पड़ेगा, लेकिन बड़ी रकम ट्रांसफर करने वालों को ज्यादा खर्च उठाना होगा।

CPP ग्राहकों के लिए नई पॉलिसी

16 सितंबर 2025 से CPP (Card Protection Plan) ग्राहकों को उनके नवीकरण की तारीख के अनुसार नए प्लान वेरिएंट में स्वचालित रूप से माइग्रेट कर दिया गया है। इसका मतलब है कि सभी CPP सदस्य अब अपडेटेड पॉलिसी के दायरे में आ चुके हैं।

रिवॉर्ड पॉइंट्स में होगी कटौती

SBI कार्ड ने 1 सितंबर 2025 से कुछ कार्ड वेरिएंट्स में बदलाव किया है। Lifestyle Home Centre / Spar / Max SBI कार्ड, SELECT और PRIME कार्डधारकों को अब डिजिटल गेमिंग प्लेटफॉर्म और सरकारी लेनदेन पर रिवॉर्ड पॉइंट्स नहीं मिलेंगे। इससे उन ग्राहकों पर असर पड़ेगा जो इन कैटेगरी में अक्सर कार्ड का उपयोग करते थे। इसके साथ हाल ही में SBI Card Elite, Miles Elite और Miles Prime कार्डधारकों के लिए इन कार्ड्स पर मिलने वाला ₹1 करोड़ का एयर एक्सीडेंट इंश्योरेंस कवर 15 जुलाई 2025 से बंद कर दिया गया है। पहले तक यह इन कार्ड्स की एक बड़ी विशेषता मानी जाती थी।

ये भी पढ़ें-अब बिना आधार लिंक IRCTC Account से नहीं मिलेगी टिकट, तुरंत करें ये जरुरी काम!

ग्राहकों के लिए सलाह

नए नियमों के साथ SBI कार्डधारकों के लिए जरूरी है कि वे अपने मासिक खर्चों और पेमेंट पैटर्न की समीक्षा करें। वॉलेट लोड या एजुकेशन पेमेंट्स जैसी ट्रांजैक्शन्स करते समय नए शुल्कों का ध्यान रखें, जिससे अनावश्यक चार्ज से बचा जा सके। साथ ही रिवॉर्ड पॉइंट्स के बदलाव और बीमा कवर खत्म होने जैसी जानकारी पर भी गौर करना जरूरी है। जिससे आप लेनदेन करने से पहले जान लें कहां पर कितना चार्ज बढ़ गया है।

Leave a Comment