SBI Clerk Prelims Admit Card 2025: एसबीआई क्लर्क भर्ती परीक्षा 2025 का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए एडमिट कार्ड जल्द ही ऑनलाइन उपलब्ध कराए जाएंगे। उम्मीदवारों को इन्हें डाउनलोड करने के लिए sbi.co.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी। लॉगिन करने के बाद प्रवेश पत्र स्क्रीन पर दिखेगा, जिसे डाउनलोड करके प्रिंट निकालना आवश्यक होगा।
इसे भी पढ़ें- ITR Filing 2025: आईटीआर फाइल करने की तारीख बढ़ाने की मांग हुई तेज, इन दिक्क्तों का हवाला दिया
परीक्षा तिथियां और परीक्षा केंद्र
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने क्लर्क प्रीलिम परीक्षा 2025 की तिथियां जारी कर दी हैं। यह परीक्षा 20 सितंबर, 21 सितंबर और 27 सितंबर 2025 को आयोजित होगी। परीक्षा केंद्र देशभर के विभिन्न राज्यों में बनाए गए हैं और इसमें क्षेत्रीय भाषाओं में भी प्रश्नपत्र उपलब्ध कराए जाएंगे।
परीक्षा पैटर्न
एसबीआई क्लर्क प्रीलिम परीक्षा में कुल 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा तीन सेक्शनों में विभाजित होगी। इसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 प्रश्न, न्यूमेरिकल एबिलिटी से 35 प्रश्न और रीजनिंग एबिलिटी से 35 प्रश्न शामिल होंगे। उम्मीदवारों को परीक्षा हल करने के लिए कुल 60 मिनट का समय मिलेगा। हर गलत उत्तर पर 1/4 अंक की कटौती की जाएगी। ऐसे में अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि अनुमान लगाकर उत्तर देने से बचें।
इसे भी पढ़ें- TATA की गाड़ियों पर बंपर छूट, Nexon से लेकर Safari पर 1.5 लाख तक की बचत
सिलेक्शन प्रोसेस
इस भर्ती में सिलेक्शन तीन चरणों में होगा। सबसे पहले प्रीलिम परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कटऑफ अंक हासिल करने वाले उम्मीदवारों को मेन्स परीक्षा में बैठने का अवसर मिलेगा। मेन्स परीक्षा के बाद उम्मीदवारों को लोकल लैंग्वेज टेस्ट देना होगा। इन तीनों चरणों में सफल अभ्यर्थियों को अंतिम रूप से क्लर्क पद पर नियुक्ति दी जाएगी। इस बार कुल 5180 रेगुलर और 810 बैकलॉग पदों को भरने की योजना है।