SBI Card Fees Update. भारतीय स्टेट बैंक (SBI) कार्ड यूज़ करने वालों के लिए बड़ी खबर है। बैंक ने अपने फीस स्ट्रक्चर में अहम बदलाव किए हैं, जो 1 नवंबर से पूरे देश में लागू होंगे। नए नियम खासकर उन लोगों को प्रभावित करेंगे जो क्रेडिट कार्ड से एजुकेशन फीस भरते हैं या वॉलेट में पैसे लोड करते हैं। अगर आप भी SBI कार्ड का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह जानकारी जरूरी है।
अगर आप SBI के ग्राहक है या घर में कोई और SBI में खाता रखता है जो यह जानकारी आप को मिस नहीं करनी चाहिए, जिससे नए नियम को जान लें वर्ना परेशानी बढ़ सकती है।
ये भी पढ़ें-Samsung Galaxy S25 FE सेल शुरू, बंपर डिस्काउंट के साथ जल्दी खरीदें
थर्ड पार्टी ऐप से एजुकेशन फीस पर लगेगा चार्ज
अब अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड के जरिए CRED, Cheq या MobiKwik जैसी थर्ड पार्टी ऐप्स से एजुकेशन से जुड़ी पेमेंट करेंगे, तो आपको 1% का एक्स्ट्रा चार्ज देना होगा। उदाहरण के लिए, अगर आपने 1000 रुपये की फीस पेमेंट की, तो 10 रुपये का चार्ज अलग से लगेगा।
लेकिन राहत की बात यह है कि अगर आप अपने SBI कार्ड से सीधे स्कूल, कॉलेज या यूनिवर्सिटी को फीस पेमेंट करते हैं, तो यह चार्ज नहीं देना होगा। यानी चार्ज सिर्फ थर्ड पार्टी के जरिए किए गए पेमेंट पर ही लागू होगा।
वॉलेट लोड करने पर भी देना होगा एक्स्ट्रा शुल्क
अगर आप SBI क्रेडिट कार्ड से Paytm, PhonePe या किसी भी डिजिटल वॉलेट में 1000 रुपये से ज्यादा की राशि लोड करते हैं, तो आपको भी 1% का चार्ज लगेगा।
इस बदलाव के साथ SBI कार्ड ने साफ किया है कि यह नियम खासकर उन ट्रांजेक्शन पर लागू होगा, जिनकी पहचान मर्चेंट कैटेगरी कोड (MCC) 8211, 8220, 8241, 8244, 8249, 8299 के अंतर्गत होती है।
SBI कार्ड के दूसरे चार्ज भी जान लें
SBI कार्ड पर पहले से ही कई ट्रांजेक्शन चार्ज लागू हैं, जिनमें फिलहाल कोई बदलाव नहीं किया गया है। कुछ प्रमुख चार्ज इस प्रकार हैं।
- कैश पेमेंट चार्ज: 250 रुपये
- पेमेंट अप्रूवल चार्ज: 2% (न्यूनतम 500 रुपये)
- चेक पेमेंट चार्ज: 200 रुपये
- ATM कैश एडवांस चार्ज: 2.5% (न्यूनतम 500 रुपये, घरेलू और अंतरराष्ट्रीय दोनों एटीएम पर लागू)
- कार्ड रिप्लेसमेंट चार्ज: 100 रुपये से 250 रुपये, जबकि प्रीमियम कार्ड के लिए 1500 रुपये
- विदेश में कार्ड रिप्लेसमेंट: वास्तविक लागत (वीजा के लिए न्यूनतम $175, मास्टरकार्ड के लिए $148)
लेट पेमेंट पर होगा और नुकसान
अगर आप अपने कार्ड का न्यूनतम ड्यू अमाउंट (MAD) लगातार दो बिलिंग साइकिल तक नहीं भरते हैं, तो आपको 100 रुपये का एक्स्ट्रा लेट पेमेंट चार्ज देना पड़ेगा। यह चार्ज तब तक लगता रहेगा, जब तक आप बकाया राशि का भुगतान नहीं कर देते।
ये भी पढ़ें-Petrol-diesel price: पेट्रोल-डीजल के दाम में तगड़ा उलटफेर! जानें ताजा कीमत
क्या करें ग्राहक?
- इन नए नियमों के बाद SBI कार्डधारकों को और सतर्क रहना होगा।
- कोशिश करें कि एजुकेशन फीस सीधे संस्थान को ही पेमेंट करें।
- वॉलेट लोड करने की जरूरत हो तो 1000 रुपये से कम की राशि रखें।
- सभी ड्यू पेमेंट समय पर करें, ताकि लेट फीस और एक्स्ट्रा चार्ज से बचा जा सके।