नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट के उभरते सितारे सरफराज खान एक बार फिर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार वजह उनके रन नहीं, बल्कि टीम से बाहर होना है। हाल ही में साउथ अफ्रीका ए के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए भारत ए टीम का ऐलान हुआ, जिसमें ऋषभ पंत को कप्तान बनाया गया है। पर इस लिस्ट में सरफराज का नाम गायब देखकर फैंस आगबबूला हो गए हैं।
सरफराज ने बीते कुछ महीनों में अपने फिटनेस पर जबरदस्त मेहनत की। उन्होंने करीब 17 किलो वजन घटाया, अपनी फिटनेस लेवल को पूरी तरह बदल डाला और रणजी ट्रॉफी में शानदार 74 रन की पारी खेलकर फॉर्म में वापसी की। यही नहीं, उन्होंने इंग्लैंड दौरे पर भारत ए की ओर से पहले अनौपचारिक टेस्ट में 92 रन भी ठोके थे, लेकिन चोट लगने के बाद उन्हें टीम से बाहर होना पड़ा। अब जब उन्होंने फिटनेस और फॉर्म दोनों साबित कर दी हैं, तो उनके बाहर रहने से फैन्स में गुस्सा फूट पड़ा है।
सोशल मीडिया पर फैंस सवाल उठा रहे हैं कि आखिर चयनकर्ता सरफराज खान को क्यों नजरअंदाज कर रहे हैं? कई लोगों का कहना है कि इतना कंसिस्टेंट घरेलू रिकॉर्ड रखने वाले खिलाड़ी को बार-बार दरकिनार करना सही नहीं है। रणजी ट्रॉफी में उनका औसत 68 से ऊपर है, जो किसी इंटरनेशनल स्तर के खिलाड़ी से कम नहीं।
भारत ए टीम में जहां ऋषभ पंत, केएल राहुल, साई सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल और रजत पाटीदार जैसे नाम शामिल हैं, वहीं सरफराज का नाम न होना सबको हैरान कर रहा है। खास बात यह है कि सरफराज ने कई बार सिलेक्टर्स के सामने अपनी काबिलियत साबित की है, लेकिन हर बार मौका आते-आते छिन जाता है।
अब देखना यह होगा कि क्या इस बार भी सिलेक्टर्स सरफराज की मेहनत को नजरअंदाज करते रहेंगे या फिर आने वाली किसी सीरीज में उन्हें उनका योग्य मौका मिलेगा। फिलहाल, फैंस का कहना है “इतना टैलेंट किसी दिन फूट पड़ेगा, और तब देर हो जाएगी।”