Samsung Galaxy S26 Ultra का नया लुक हुआ लीक, iPhone से मिलता है इसका कलर

Samsung की अपकमिंग Galaxy S26 सीरीज लॉन्च से पहले ही चर्चाओं में है। इस बार कंपनी का Ultra मॉडल चर्चा में इसलिए आया है क्योंकि इसका नया ऑरेंज कलर iPhone 17 Pro Max से काफी मिलता-जुलता नजर आ रहा है। सोशल मीडिया पर लोग इसे लेकर लगातार प्रतिक्रिया दे रहे हैं और लीक तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं।

लीक तस्वीरों में दिखा iPhone जैसा कलर

Samsung Galaxy S26 Ultra की कथित डमी यूनिट्स Reddit पर सामने आई हैं जिनमें तीन कलर — सिल्वर, ऑरेंज और गोल्ड दिखाई दिए हैं। खास बात यह है कि इसका ऑरेंज कलर बिल्कुल iPhone 17 Pro Max के Cosmic Orange शेड से मेल खाता है। कई यूजर्स ने इस पर कमेंट करते हुए इसे “कॉपीकैट मूव” कहा, जबकि कुछ का मानना है कि यह Samsung का अगला ट्रेंड सेट करने वाला डिजाइन भी हो सकता है।

डिजाइन और फीचर्स की झलक

रिपोर्ट्स के मुताबिक, Galaxy S26 Ultra का डिजाइन पिछले मॉडल जैसा ही रहेगा लेकिन कैमरा सेटअप में हल्के बदलाव संभव हैं। इसमें फ्लैट डिस्प्ले, फ्लैट बैक पैनल और सेंटर पंच-होल डिजाइन देखने को मिल सकता है। तीन रियर कैमरे अब अलग कैमरा आइलैंड की बजाय पिल-शेप लेआउट में नजर आएंगे। मेटल और ग्लास बॉडी इसे प्रीमियम लुक देगी, जिससे यह iPhone सीरीज के फिनिश के काफी करीब दिखेगा।

लॉन्च टाइमलाइन

Samsung Galaxy S26 Ultra के जनवरी 2026 में लॉन्च होने की उम्मीद है। इसके साथ Galaxy S26 Pro, Galaxy S26 Edge और Plus मॉडल्स भी पेश किए जा सकते हैं। यदि ऑरेंज कलर वैरिएंट वाकई बाजार में आता है, तो यह iPhone 17 Pro Max, Vivo X300 Ultra और Oppo Find X9 Ultra जैसे प्रीमियम स्मार्टफोन्स से सीधा मुकाबला करेगा।

Leave a Comment