Samsung Galaxy S26 Ultra. सैमसंग की Galaxy S सीरीज़ हमेशा से ही एंड्रॉयड स्मार्टफोन्स की दुनिया में ट्रेंड के अनुसार बनाती है, अब Samsung Galaxy S26 Ultra को लेकर जो लीक और रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं, वे इस बात का संकेत देती हैं कि कंपनी इस बार कुछ ऐसे ग्राउंडब्रेकिंग बदलाव करने जा रही है, जो सिर्फ स्पेक्स नहीं बल्कि पूरे यूज़र एक्सपीरियंस को नया रूप देंगे। जिससे ऐपल कंपनी को टक्कर देने के लिए Samsung कई नए तकनीक पर काम कर रही है।
आप को बता दें कि पहले जहां S25 Ultra पहले से ही एक पॉवरफुल फ्लैगशिप था, वहीं S26 Ultra को इससे भी ज्यादा एडवांस, स्टाइलिश और स्मार्ट बनाने की तैयारी है। आइए जानते हैं वो 5 बड़े अपग्रेड, जो Galaxy S26 Ultra में दिए जा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-Redmi Note 14 Pro Plus: 50MP कैमरा, Snapdragon पावर वाले फोन पर ₹10,000 छूट!
1. नया डिजाइन, बेहतर हैंडलिंग
Samsung Galaxy S26 Ultra में वही 6.9-इंच का फ्लैट डिस्प्ले और सेंट्रल पंच-होल कैमरा मिलेगा, लेकिन इस बार कंपनी कॉर्नर डिजाइन को हल्का राउंड करने जा रही है। कंपनी का यह अपडेट दिखने में भले छोटा लगे, लेकिन इससे फोन की ग्रिप और हैंडलिंग काफी बेहतर हो जाएगी।
हालांकि फोन में बटन लेआउट लगभग वही रहेगा, जिससे दाईं ओर पावर और वॉल्यूम कीज़, नीचे की तरफ S Pen स्लॉट, USB-C पोर्ट और स्पीकर ग्रिल होगा। कुल मिलाकर, Galaxy S26 Ultra हाथ में ज्यादा आरामदायक महसूस होगा।
2. कैमरा डिजाइन में नया ट्विस्ट
कैमरा सेक्शन में इस बार सैमसंग एक विज़ुअल रिफ्रेश लाने वाला है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, चार कैमरों में से तीन लेंस वर्टिकल अलाइनमेंट में एक मॉड्यूल पर होंगे, जबकि चौथा लेंस अलग से बैक पैनल पर सेट किया जाएगा। LED फ्लैश और एक्स्ट्रा सेंसर ऊपर की ओर रहेंगे, जिससे बैक पैनल को एक यूनिक, मॉडर्न और प्रीमियम लुक मिलेगा।
3. Snapdragon 8 Elite Gen 5
Galaxy S26 Ultra में कंपनी देगी Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट, जो 3nm प्रोसेस पर बना है। यह न सिर्फ ज़्यादा पावरफुल होगा बल्कि बैटरी एफिशिएंसी भी बेहतर देगा। तो वही फोन में 16GB तक की RAM और 1TB तक की स्टोरेज का विकल्प हो सकता है।
कंपनी फोन में नया M14 OLED पैनल मिलेगा, जो ज़्यादा ब्राइटनेस, कम ग्लेयर और एनर्जी सेविंग जैसी खूबियाँ देगा। वजन घटाकर अब यह लगभग 217 ग्राम और मोटाई 7.9mm तक रखी जा सकती है।
4. बढ़ेगी चार्जिंग स्पीड
मौजूदा समय में सैमसंग यूजर्स की सबसे बड़ी शिकायत चार्जिंग स्पीड को लेकर रही है। लेकिन इस बार कंपनी इस कमी को पूरा करने जा रही है। खबरों में आई जानकारी के अनुसार, Galaxy S26 Ultra में 60W वायर्ड चार्जिंग सपोर्ट मिलेगा, जबकि वायरलेस चार्जिंग को अपग्रेड कर 25W Qi2.2 मैग्नेटिक सिस्टम किया जा सकता है। इससे न सिर्फ चार्जिंग स्पीड बढ़ेगी, बल्कि फोन को चार्जर पर लगाना भी आसान हो जाएगा।
ये भी पढ़ें-Hero Splendor Plus खरीदना हुआ आसान, 5,000 की कीमत पर ले जाए घर, 60 kmpl की धाकड़ माइलेज के साथ
5. नया Privacy Display फीचर
Galaxy S26 Ultra का सबसे Privacy Display इनोवेटिव फीचर होगा। बता दें कि यह कोई आम सॉफ्टवेयर फीचर नहीं बल्कि हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का कॉम्बिनेशन होगा, जो स्क्रीन को एक खास एंगल के बाहर से धुंधला बना देगा। जिससे यूजर अगर आप मेट्रो, कैफे या किसी पब्लिक प्लेस में फोन चला रहे हैं, तो बगल वाला व्यक्ति आपकी स्क्रीन नहीं देख पाएगा।