भारत में फेस्टिव सीजन शॉपिंग और डिस्काउंट का सबसे बड़ा समय माना जाता है। इस बार Samsung ने भी ग्राहकों के लिए खास खुशखबरी दी है। कंपनी ने अपने पॉपुलर Galaxy स्मार्टफोन्स पर अब तक का सबसे बड़ा डिस्काउंट देने का ऐलान किया है। Samsung Festival Sale के दौरान प्रीमियम AI फीचर्स वाले हाई-एंड और मिड-रेंज स्मार्टफोन बेहद किफायती कीमत पर खरीदे जा सकेंगे।
Galaxy S24 Series पर बंपर ऑफर
Samsung Galaxy S24 Ultra अब ₹1,29,999 से घटकर सिर्फ ₹71,999 में उपलब्ध होगा। Galaxy S24 ₹74,999 से घटकर ₹39,999 और Galaxy S24 FE ₹59,999 से घटकर ₹29,999 में मिलेगा। इन फोन्स में Generative Edit, Gemini Live, Live Translate जैसे AI फीचर्स और Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर मौजूद है।
Galaxy A Series पर शानदार छूट
फेस्टिव ऑफर्स में Galaxy A55 5G का दाम ₹39,999 से घटकर सिर्फ ₹23,999 कर दिया गया है। वहीं Galaxy A35 5G ₹30,999 से घटकर सिर्फ ₹17,999 में मिलेगा। इन फोन्स में Super AMOLED 120Hz Display और Nightography Camera जैसे फ्लैगशिप फीचर्स मौजूद हैं।
Gen Z के लिए Galaxy M Series डील
Samsung ने Gen Z ग्राहकों के लिए Galaxy M सीरीज पर भी जबरदस्त डिस्काउंट दिया है। Galaxy M36 5G ₹19,999 से घटकर ₹13,999, Galaxy M16 5G ₹13,499 से घटकर ₹10,499 और Galaxy M06 5G सिर्फ ₹7,499 में खरीदा जा सकेगा। इन फोन्स में 6.7” AMOLED Display और Samsung Wallet Tap & Pay जैसी सुविधाएँ दी गई हैं।
Galaxy F Series स्टाइल और पावर का कॉम्बो
Galaxy F36 5G अब ₹19,999 से घटकर सिर्फ ₹13,999 में मिलेगा। Galaxy F06 5G ₹9,999 से घटकर ₹7,499 में उपलब्ध रहेगा। Galaxy F36 5G का 50MP OIS Camera और AI Edit Tools (Object Eraser, Image Clipper) इसे सबसे खास बनाते हैं।
कब शुरू होगी Samsung Festival Sale
Samsung Festival Sale 22 सितंबर 2025 से शुरू होगी। ग्राहक यह डिस्काउंट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों चैनलों से ले सकते हैं। ऑफिशियल वेबसाइट samsung.in पर भी ये ऑफर उपलब्ध रहेंगे।