नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से मात देकर अपनी चौथी लगातार जीत दर्ज की। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 171 रन बनाए थे, लेकिन टीम इंडिया ने शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा की शानदार पारियों की बदौलत 7 गेंद शेष रहते आसानी से लक्ष्य हासिल कर लिया।
इस हार के बाद पाकिस्तान टीम के कप्तान सलमान अली आगा ने अपनी टीम का बचाव किया और हार का ठीकरा दुबई की सपाट पिचों पर फोड़ा। उन्होंने कहा कि बल्लेबाजी में टीम ने ठीक प्रदर्शन किया, लेकिन गेंदबाजी उम्मीद के मुताबिक नहीं रही और पावरप्ले में मैच हाथ से निकल गया।
सलमान आगा ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन में कहा कि भारतीय बल्लेबाजों ने शुरुआती 6 ओवर में शानदार प्रदर्शन किया और वहीं से मैच का रुख बदल गया। उन्होंने माना कि पाकिस्तान को 10-15 रन और बनाने चाहिए थे ताकि मुकाबला कड़ा हो सकता। साथ ही उन्होंने फखर और फरहान की बल्लेबाजी की तारीफ की और गेंदबाजों को हालात का शिकार बताया।
कप्तान ने दुबई की पिचों पर सवाल उठाते हुए कहा कि यहां 200 रन का स्कोर बनाना आसान नहीं है। उन्होंने अपने बल्लेबाजों का बचाव करते हुए कहा कि पाकिस्तान में बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में रन आसानी से बने थे क्योंकि वहां की परिस्थितियां अलग थीं, लेकिन दुबई और शारजाह जैसी जगहों पर बल्लेबाजों को काफी संघर्ष करना पड़ता है।
उन्होंने यह भी साफ किया कि हुसैन तलात को ऊपर भेजना और फहीम अशरफ को देर से गेंदबाजी देना टीम की सोची-समझी रणनीति थी। हालांकि, शाहीन अफरीदी और अबरार अहमद की गेंदबाजी उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी। सलमान का मानना है कि हालात का सम्मान करना जरूरी है और इन पिचों पर बल्लेबाजी उतनी आसान नहीं जितनी पाकिस्तान में रही है।