Royal Enfield Hunter 350 : भारतीय बाजार की एक और शानदार बाइक जो अपने बवाल लुक से सभी लोगों को अपना दीवाना बनाती आई है, रॉयल एनफील्ड की यह बाइक खासकर उन लोगों के लिए बनाई गई है जो शहर में राइडिंग का मज़ा लेना चाहते हैं। इसका डिज़ाइन मॉडर्न और यूथफुल है, जिसमें रेट्रो टच भी देखने को मिलता है। बाइक का फ्रंट और टैंक लुक इसे ज्यादा एग्रेसिव और स्पोर्टी फील देता है। इसका लो सीट हाइट और लाइटवेट डिजाइन इसे हैंडल करने में आसान बनाता है, खासकर ट्रैफिक में।
Royal Enfield Hunter 350 Engine
वही इस बाइक के इंजन की बात की जाए तो इसमें आपको कई बेहतरीन फीचर और इंजन दिए जाता है, इस बाइक को पावर देने के लिए इसमें 349cc का एयर-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है जो लगभग 20.2 bhp की पावर और 27 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन स्मूथ और रिलायबल है, जो सिटी राइडिंग और हाईवे दोनों के लिए परफेक्ट है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है जो गियर शिफ्टिंग को काफी स्मूथ बनाता है। यह बाइक परफॉर्मेंस और माइलेज का अच्छा बैलेंस देती है, वही यह आपको 50 किलोमीटर तक का माइलेज भी देने में सक्षम है।
Royal Enfield Hunter 350 Updated and Feature
वही बात की जाए तो रॉयल एनफील्ड कंपनी इस बाइक को बेहतर बनाने के लिए प्रयास करे जा रही है, इस बाइक में आपको नए नए कलर ऑप्शन और नई डिजिटल डिस्प्ले देखने मिलेगी और कंपनी ने इसके ब्रेकिंग पे भी पहले से बेहतर काम किया है। वही इसमें आपको लुक भी एकदम खास देखने को मिल जाता है। वही इस बाइक के सस्पेंशन में भी काम किया गया है और इसमें और भी ज्यादा शानदार और सॉफ्ट सीट और सस्पेंशन को लगाया गया है।
Price
इस बाइक में अब आपको कई वेरिएंट देखन को मिल जाते है और इस बाइक की स्टार्टिंग कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.38 लाख से शुरू होकर यह कीमत 1.67 लाख तक इसकी कीमत जाती हैं।