Royal Enfield Bullet 350 की कीमतों में बड़ी गिरावट, देखें सारे वेरिएंट के नए दाम

भारतीय बाजार में रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 (Royal Enfield Bullet 350) हमेशा से ही बाइक प्रेमियों की पहली पसंद रही है। ‘बुलेट मेरी जान’ कहावत इस मोटरसाइकिल की पहचान बन चुकी है। न्यू जेनरेशन बुलेट 350 लॉन्च होने के बाद इसकी डिमांड और बढ़ गई है। यह बाइक क्लासिक 350 के बाद कंपनी का दूसरा सबसे ज्यादा बिकने वाला मॉडल बन चुकी है। अब ग्राहकों के लिए और भी अच्छी खबर है कि 22 सितंबर को जीएसटी दरों में कटौती के बाद इसकी कीमतें 8.2 फीसदी तक कम हो गई हैं। इससे यह मोटरसाइकिल 18 हजार रुपये तक सस्ती हो गई है।

इसे भी पढ़ें- सिर्फ 10 हजार देकर ऐसे मिल रहा Honda Activa, ग्राहक तुरंत उठाए लाभ!

Royal Enfield Bullet 350 Battalion वेरिएंट पर कितना फायदा

Royal Enfield Bullet 350 Battalion

कंपनी के बेस वेरिएंट बुलेट 350 बटालियन की पुरानी एक्स-शोरूम कीमत 1,76,625 रुपये थी। जीएसटी घटने के बाद इसकी कीमत 14,464 रुपये कम होकर अब 1,62,161 रुपये हो गई है। यह बदलाव इस मॉडल को और भी किफायती बना देता है।

Royal Enfield Bullet 350 Military वेरिएंट पर कितना लाभ

ग्राहकों के बीच दूसरा पसंदीदा वेरिएंट बुलेट 350 मिलिट्री भी अब पहले से सस्ता हो गया है। पहले इसकी कीमत 1,77,316 रुपये थी, जो कि 14,521 रुपये की कटौती के बाद अब 1,62,795 रुपये हो गई है।

Royal Enfield Bullet 350 Standard पर कितना फायदा

बुलेट 350 स्टैंडर्ड, जो सबसे ज्यादा बिकने वाले वेरिएंट्स में से एक है, अब और भी किफायती हो गया है। पहले इसकी कीमत 2,01,707 रुपये थी। 16,520 रुपये की कटौती के बाद यह अब 1,85,187 रुपये में उपलब्ध है।

Royal Enfield Bullet 350 Black Gold वेरिएंट पर सबसे ज्यादा फायदा

Royal Enfield Bullet 350 Black Gold

बुलेट 350 का टॉप मॉडल ब्लैक गोल्ड ग्राहकों को सबसे ज्यादा फायदा दिला रहा है। पहले इसकी कीमत 2,20,466 रुपये थी, लेकिन 18,057 रुपये की कमी के बाद अब यह 2,02,409 रुपये में मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें- Infinix Zero 30 : मार्केट का लो बजट में आने वाला डिवाइस जो देगा हैवी परफॉमेंस और पावरफुल बैटरी बैकअप

Royal Enfield Bullet 350 का इंजन और परफॉर्मेंस

रॉयल एनफील्ड बुलेट 350 में 349 cc का सिंगल सिलेंडर इंजन मिलता है, जो 20.4 ps की पावर और 27 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है। 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस यह बाइक स्मूद राइडिंग अनुभव देती है। लगभग 195 किलोग्राम वजनी इस मोटरसाइकिल की माइलेज 37 किलोमीटर प्रति लीटर तक है। दमदार लुक्स और पावरफुल परफॉर्मेंस की वजह से यह आज भी मोटरसाइकिल प्रेमियों की खास पसंद बनी हुई है।

Leave a Comment