नई दिल्ली : भारतीय क्रिकेट फैंस के लिए यह वक्त खास है। रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टीम इंडिया में बल्लेबाजी की बड़ी जिम्मेदारी अब केएल राहुल पर आ गई है। इस बीच पूर्व विकेटकीपर-बल्लेबाज पार्थिव पटेल ने राहुल की तारीफ करते हुए कहा कि टीम अब उनके कौशल और अनुभव पर पूरी तरह भरोसा कर सकती है।
जियोहॉटस्टार से बातचीत में पार्थिव ने बताया, “केएल राहुल अब चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में टीम को संभाल रहे हैं। वह स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ गेंद को अपने पास आने देते हैं और अपने पैरों का बेहतरीन इस्तेमाल करते हैं। शुरुआत में वह समय लेकर गेंदबाज और क्षेत्ररक्षण का आंकलन करते हैं, फिर सही मौके पर आक्रमण करते हैं। टेस्ट क्रिकेट में उनका औसत लगभग 36 है, लेकिन वह इस आंकड़े से कहीं बेहतर खिलाड़ी हैं।”
वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद में खेले गए पहले टेस्ट में राहुल ने शतक लगाकर साबित कर दिया कि वह टीम की नई उम्मीद हैं। इंग्लैंड दौरे पर भी उन्होंने पांच टेस्ट मैचों की 10 पारियों में दो शतक और दो अर्धशतक लगाकर 532 रन बनाए थे, जो उनकी निरंतरता और उत्कृष्ट फॉर्म को दर्शाता है।
रोहित शर्मा के समय में राहुल को बार-बार बल्लेबाजी क्रम बदलना पड़ता था, कभी ओपनिंग तो कभी मध्यक्रम में। लेकिन अब सलामी बल्लेबाज की भूमिका उन्हें पूरी तरह से मिल गई है और वह इस जिम्मेदारी के साथ शानदार बल्लेबाजी कर रहे हैं। उनका लय में होना भारतीय टीम के लिए बड़ी खुशी की बात है।
64 टेस्ट मैचों में राहुल अब तक 11 शतक और 19 अर्धशतक की मदद से 3,889 रन बना चुके हैं। पार्थिव पटेल के मुताबिक, इस साल उनकी निरंतरता टीम इंडिया के लिए सकारात्मक संकेत है और भविष्य में राहुल की भूमिका और अहम होती जाएगी।