रोहित शर्मा ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 को लेकर कह दी बड़ी बात, गौतम गंभीर को चुभेगा ‘हिटमैन’ का यह बयान

नई दिल्ली: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में टीम इंडिया की जीत के बाद कप्तान रोहित शर्मा का बयान अब सुर्खियों में है। जहां लोग मान रहे थे कि इस जीत का श्रेय मौजूदा कोच गौतम गंभीर को जाएगा, वहीं रोहित ने पूरी कहानी को अलग मोड़ दे दिया। उन्होंने कहा कि भारत की यह कामयाबी पूर्व कोच राहुल द्रविड़ की बनाई नींव और उनकी शुरू की गई प्रक्रियाओं की वजह से मिली। अब जाहिर है, रोहित का यह बयान गंभीर को कुछ खटक सकता है।

रोहित शर्मा ने साफ कहा कि टीम की यह सफलता एक-दो साल की मेहनत नहीं, बल्कि सालों की प्रक्रिया का नतीजा है। उन्होंने याद दिलाया कि कैसे टीम 2023 वनडे वर्ल्ड कप के फाइनल में हार के बाद टूट नहीं गई, बल्कि उसी हार से सबक लेकर 2024 टी20 वर्ल्ड कप और फिर 2025 चैंपियंस ट्रॉफी में वापसी की। इस दौरान रोहित ने यह भी जोड़ा कि टीम के हर खिलाड़ी ने एक साझा सोच अपनाई – “ट्रॉफी जीतने की आदत डालनी है।”

सीएट क्रिकेट रेटिंग अवॉर्ड्स में बोलते हुए रोहित ने कहा कि यह जीत सिर्फ मैदान पर मेहनत का नहीं, बल्कि मानसिक मजबूती का भी परिणाम है। उन्होंने बताया कि टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी के दौरान जो प्लान राहुल द्रविड़ ने बनाया था, वही आगे चलकर चैंपियंस ट्रॉफी में कारगर साबित हुआ। उन्होंने कहा, “यह किसी एक या दो खिलाड़ी की नहीं, बल्कि पूरी टीम की सोच का नतीजा था।”

रोहित ने यह भी स्वीकार किया कि ट्रॉफी जीतना कभी आसान नहीं होता। हर खिलाड़ी ने खुद को चुनौती दी, आत्मसंतुष्टि से बचा और हर मैच में खुद को बेहतर साबित करने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि यही सोच भारतीय टीम को लगातार जीत की राह पर रख रही है।

हालांकि, यह बात सब जानते हैं कि चैंपियंस ट्रॉफी जीतते वक्त टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर थे। लेकिन रोहित शर्मा का राहुल द्रविड़ की तारीफों से भरा यह बयान कहीं न कहीं गंभीर के लिए असहज स्थिति पैदा कर सकता है। अब देखना दिलचस्प होगा कि गंभीर इस पर कोई प्रतिक्रिया देते हैं या नहीं।

Leave a Comment