नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति ने एक सख्त फैसला लेते हुए रोहित शर्मा को वनडे टीम की कप्तानी से हटा दिया है। खबरों के मुताबिक, रोहित अब 2027 वनडे वर्ल्ड कप की योजनाओं का हिस्सा नहीं हैं। वहीं, युवा बल्लेबाज़ शुभमन गिल को फिलहाल कप्तानी के लिए थोड़ा इंतजार करना होगा, लेकिन भविष्य में वही भारतीय क्रिकेट का चेहरा बन सकते हैं।
गौतम गंभीर और अजीत अगरकर के फैसले साफ दिखाते हैं कि अब भारतीय क्रिकेट में “टीम पहले” वाली सोच अपनाई जा रही है। ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट कल्चर की तरह, अब यहां भी व्यक्तिगत रिकॉर्ड से ज्यादा टीम की प्राथमिकता मायने रखेगी। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगातार टेस्ट हार के बाद, इस जोड़ी ने संकेत दे दिया कि अब बदलाव का वक्त आ गया है और रोहित शर्मा को वनडे कप्तानी से हटाना उसी का हिस्सा है।
क्रिकेट एक्सपर्ट्स मानते हैं कि इस फैसले में बोर्ड के एक बड़े अधिकारी की भी सहमति शामिल है। माना जा रहा है कि रोहित शर्मा और विराट कोहली दोनों को 2027 वर्ल्ड कप की योजनाओं से बाहर रखा गया है। अब टीम इंडिया ऐसे कप्तान की तलाश में है जो सभी फॉर्मेट में खेल सके और अगले दशक तक स्थिर लीडरशिप दे सके। इसी सोच के चलते शुभमन गिल को भविष्य का कप्तान माना जा रहा है।
अगरकर की प्रेस कॉन्फ्रेंस से साफ झलकता है कि रोहित इस फैसले से पूरी तरह खुश नहीं हैं। हालांकि, अगरकर ने साफ कहा कि यह निर्णय पूरी बातचीत और सहमति के बाद लिया गया है। उन्होंने यह भी जोड़ा कि कभी-कभी टीम के भले के लिए कठिन फैसले लेने जरूरी होते हैं, चाहे वह अभी हों या कुछ महीनों बाद।
उन्होंने आगे कहा कि रोहित और कोहली जैसे खिलाड़ी महान हैं, लेकिन अब जब वे सिर्फ सीमित प्रारूपों में खेलेंगे, तो उनके करियर की दिशा तय होगी कि वे बल्ले से कितना प्रदर्शन करते हैं। अगर आने वाले महीनों में रन नहीं बने, तो संभव है कि दोनों दिग्गजों का अंतरराष्ट्रीय सफर समाप्ति की ओर बढ़ जाए। वहीं शुभमन गिल के लिए यह एक सुनहरा मौका है कि वे खुद को एक भरोसेमंद लीडर और परफॉर्मर के रूप में स्थापित करें।