रोहित शर्मा ने दिल खोलकर की 22 साल के क्रिकेटर की तारीफ, बोले– ‘110% भरोसा है, ये बनेगा ऑल फॉर्मेट सुपरस्टार

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के हिटमैन रोहित शर्मा का दिल जीत लेने वाला एक बयान इन दिनों खूब चर्चा में है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे मैच से ठीक पहले, रोहित ने 22 साल के युवा ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी को वनडे डेब्यू कैप दी और कहा कि उन्हें “110 प्रतिशत यकीन” है कि यह खिलाड़ी आगे चलकर सभी फॉर्मेट में सुपरस्टार बनेगा। रोहित ने नीतीश की मेहनत, रवैये और खेल के प्रति जुनून की तारीफ करते हुए कहा कि टीम इंडिया को ऐसे ही खिलाड़ियों की जरूरत है जो हर हाल में खुद को बेहतर बनाना चाहते हैं।

नीतीश रेड्डी के लिए यह पल बेहद खास रहा, क्योंकि करीब 11 महीने पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में ही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के दौरान टेस्ट डेब्यू किया था, जहां उन्हें विराट कोहली से टेस्ट कैप मिली थी। अब उसी मैदान पर उन्हें वनडे डेब्यू कैप रोहित शर्मा के हाथों मिली और ये किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए सपने जैसा पल था।

रोहित ने प्रेजेंटेशन के दौरान नीतीश को कैप नंबर 260 देते हुए कहा, “तुम्हारा रवैया और सोच बेहतरीन है। इसी रास्ते पर चलते रहो, क्योंकि तुम्हारा यह समर्पण तुम्हें बहुत दूर लेकर जाएगा। मुझे पूरा भरोसा है कि तुम एक दिन हर फॉर्मेट में महान खिलाड़ी बनोगे। टीम हमेशा तुम्हारे साथ है।”

अगर नीतीश के पहले वनडे प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 11 गेंदों में नाबाद 19 रन बनाए, जिसमें दो शानदार छक्के शामिल थे। गेंदबाजी में उन्होंने 2.1 ओवर फेंके और 16 रन दिए, हालांकि उन्हें कोई विकेट नहीं मिला। बारिश से प्रभावित इस मैच में भारत ने 26 ओवर में 136 रन बनाए और 9 विकेट खो दिए। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 21.1 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।

इस मुकाबले में केएल राहुल ने भारत की ओर से सबसे ज्यादा 38 रन बनाए, जबकि ऑस्ट्रेलिया की तरफ से कप्तान मिचेल मार्श ने 46 और जोश फिलिप ने 37 रन की पारियां खेलीं। इस जीत के साथ कंगारू टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब दोनों टीमों के बीच अगला वनडे 23 अक्टूबर को खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया वापसी करने की कोशिश करेगी।

Leave a Comment