रोहित शर्मा की नजरे वीरेंद्र सहवाग के इस महारिकॉर्ड पर, ऑस्ट्रेलिया सीरीज में बन सकता है नया इतिहास

नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 19 अक्टूबर से शुरू होने जा रही है, और इस सीरीज में फैंस की निगाहें सिर्फ एक खिलाड़ी पर टिकी होंगी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान ‘हिटमैन’ रोहित शर्मा पर। इस सीरीज में रोहित के पास कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम करने का सुनहरा मौका होगा, लेकिन एक ऐसा कीर्तिमान है जिसे तोड़ने के लिए उन्हें तीनों मैचों में कंगारू गेंदबाजों की जमकर खबर लेनी होगी।

दरअसल, भारत के पूर्व ओपनर वीरेंद्र सहवाग का एक बड़ा रिकॉर्ड अब रोहित शर्मा के निशाने पर है। सहवाग ने अपने दौर में बतौर ओपनर हजारों रन बनाकर एक मिसाल कायम की थी। अब रोहित इस रिकॉर्ड को तोड़कर भारतीय क्रिकेट इतिहास में एक नई ऊंचाई हासिल कर सकते हैं। यह रिकॉर्ड इंटरनेशनल क्रिकेट में बतौर ओपनर सबसे ज्यादा रन बनाने का है, और अगर रोहित इस सीरीज में सिर्फ 174 रन बना लेते हैं, तो वे सहवाग को पीछे छोड़ देंगे।

सहवाग के नाम बतौर ओपनर 321 इंटरनेशनल मैचों में 15,758 रन दर्ज हैं। वहीं, रोहित शर्मा अब तक 348 मैचों में 15,584 रन बना चुके हैं। यानी वह अपने गुरु समान सहवाग से महज कुछ कदम दूर हैं। अगर उनका बल्ला ऑस्ट्रेलियाई पिचों पर चला, तो वे भारत के सबसे सफल ओपनर बन जाएंगे और यह रिकॉर्ड उनके नाम हो जाएगा।

गौर करने वाली बात यह है कि रोहित शर्मा का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हमेशा शानदार रहा है। उन्होंने कंगारू टीम के खिलाफ कई धमाकेदार पारियां खेली हैं, जिनमें एक दोहरा शतक भी शामिल है। अब तक रोहित ने 273 वनडे मैचों में 11,168 रन बनाए हैं, जिसमें 32 शतक और 58 अर्धशतक शामिल हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 57.30 के औसत से 2,407 रन बनाए हैं, जिसमें 8 शतक और 9 अर्धशतक दर्ज हैं।

ऐसे में यह सीरीज रोहित शर्मा के लिए सिर्फ एक मुकाबला नहीं, बल्कि एक ऐतिहासिक मौका बन सकती है। अगर हिटमैन फॉर्म में रहे, तो वे न सिर्फ सहवाग का रिकॉर्ड तोड़ देंगे बल्कि खुद को भारतीय क्रिकेट के सबसे महान ओपनरों की फेहरिस्त में सबसे ऊपर दर्ज करा लेंगे। फैंस को अब 19 अक्टूबर का बेसब्री से इंतजार है, जब रोहित इतिहास के और करीब पहुंचेंगे।

Leave a Comment