रोहित शर्मा ने रचा नया इतिहास, गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़कर हासिल किया अनोखा मुकाम

नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जारी वनडे सीरीज भले ही टीम इंडिया के हाथ से निकल गई हो, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा ने एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। एडिलेड में खेले गए दूसरे वनडे में उन्होंने शानदार 73 रनों की पारी खेली और इसी के साथ सुनील गावस्कर का पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। अब रोहित भारतीय सलामी बल्लेबाजों में ऑस्ट्रेलिया की धरती पर सबसे ज्यादा बार 50+ स्कोर बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं।

तीन मैचों की इस सीरीज में ऑस्ट्रेलिया ने 2-0 की अजेय बढ़त बना ली है। दूसरे वनडे में भारत को 2 विकेट से हार का सामना करना पड़ा, लेकिन रोहित का खेल देखने लायक था। उन्होंने शुरुआत से ही आत्मविश्वास के साथ बल्लेबाजी की और 97 गेंदों पर 73 रन बनाकर टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचाया। हालांकि बाकी बल्लेबाजों का साथ न मिलने से टीम जीत नहीं दर्ज कर सकी।

रोहित शर्मा ने यह खास उपलब्धि हासिल करते हुए दिग्गज सुनील गावस्कर को पीछे छोड़ दिया, जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में बतौर भारतीय ओपनर 11 बार 50+ स्कोर किया था। वहीं अब रोहित ने 12 बार यह कारनामा कर दिखाया है। यह आंकड़ा उनके निरंतर प्रदर्शन और विदेशी पिचों पर उनकी समझ को दर्शाता है।

गौर करने वाली बात यह भी है कि रोहित ने यह उपलब्धि केवल 34 पारियों में हासिल की, जबकि गावस्कर ने इसके लिए 37 पारियां खेली थीं। तीसरे स्थान पर कृष्णम्माचारी श्रीकांत हैं, जिन्होंने 44 पारियों में 10 बार 50+ स्कोर बनाए। यह आंकड़े बताते हैं कि रोहित शर्मा अब भारतीय बल्लेबाजी के नए ‘महारिकॉर्ड’ के प्रतीक बन चुके हैं।

अब फैंस की निगाहें 25 अक्टूबर को सिडनी में होने वाले तीसरे वनडे पर हैं, जहां रोहित से फिर एक धमाकेदार पारी की उम्मीद है। चाहे सीरीज जा चुकी हो, लेकिन कप्तान के बल्ले से निकलने वाले हर रन टीम इंडिया के लिए आत्मविश्वास का नया स्रोत बन रहा है।

Leave a Comment