नई दिल्ली: 19 नवंबर से शुरू हो रही भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज में एक बार फिर टीम इंडिया के दो दिग्गज खिलाड़ी रोहित शर्मा और विराट कोहली मैदान पर उतरने को तैयार हैं। करीब सात महीने के लंबे ब्रेक के बाद दोनों दिग्गज एक साथ एक्शन में नजर आएंगे। इस सीरीज में सिर्फ जीत ही नहीं, बल्कि इतिहास भी दांव पर होगा, क्योंकि दोनों के पास महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने का सुनहरा मौका है।
अगर बात की जाए, तो वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के नाम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सबसे ज्यादा 9 शतकों का रिकॉर्ड दर्ज है। 1991 से 2012 के बीच खेले गए 71 मैचों में सचिन ने कंगारू गेंदबाजों को बार-बार धूल चटाई थी। अब यह रिकॉर्ड खतरे में है, क्योंकि टीम इंडिया के ‘हिटमैन’ और ‘किंग कोहली’ दोनों ही बस एक कदम दूर हैं।
रोहित शर्मा, जिन्होंने अब तक ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 46 वनडे मुकाबलों में 8 शतक जड़े हैं, अगर इस सीरीज में दो बार सेंचुरी ठोकते हैं तो वह सचिन को पीछे छोड़ देंगे। वहीं दूसरी ओर, विराट कोहली ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 50 वनडे मैचों में 8 शतक लगाए हैं। यानी अगर कोहली ने भी दो शतक बना दिए, तो वह भी इस ऐतिहासिक रिकॉर्ड के मालिक बन जाएंगे।
सिर्फ भारतीय बल्लेबाज ही नहीं, इस लिस्ट में विदेशी दिग्गजों का नाम भी शामिल है। वेस्टइंडीज के डेसमंड हेन्स ने 1978 से 1993 तक 64 वनडे मैचों में 6 शतक जमाए थे, जबकि साउथ अफ्रीका के फाफ डुप्लेसी ने 2011 से 2019 के बीच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 22 मैचों में 5 शतक लगाए।
अब सारी निगाहें 19 नवंबर से शुरू हो रही इस सीरीज पर टिकी हैं। फैंस को उम्मीद है कि रोहित और कोहली दोनों अपनी क्लासिक बल्लेबाजी से फिर एक बार मैदान पर इतिहास रचेंगे और भारत के लिए रिकॉर्ड्स की नई किताब खोलेंगे।