WC 2027 तक 41 वर्ष के हो जाएंगे रोहित शर्मा, रॉबिन उथप्पा बोले- सही समय पर शुभमन गिल को सौंपी बागडोर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में एक बड़ा बयान सामने आया है। टीम इंडिया के पूर्व स्टार बल्लेबाज रॉबिन उथप्पा ने कहा है कि अब समय आ गया है जब वनडे टीम की कप्तानी रोहित शर्मा से लेकर शुभमन गिल को दी जानी चाहिए। अपने यूट्यूब चैनल पर बातचीत में उथप्पा ने कहा कि 2027 वर्ल्ड कप तक रोहित की उम्र करीब 41 साल होगी और इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता।

उथप्पा ने साफ कहा कि रोहित का अनुभव अमूल्य है, लेकिन उम्र के साथ रिफ्लेक्स पर असर पड़ना स्वाभाविक है। उन्होंने कहा, “मुझे नहीं लगता कि रोहित के प्रदर्शन में अचानक गिरावट आएगी, लेकिन रिफ्लेक्स कम होना तय है। वे अब ज्यादा क्रिकेट भी नहीं खेलते, बस आईपीएल और कभी-कभी वनडे में नजर आते हैं। ऐसे में भविष्य को ध्यान में रखकर किसी युवा खिलाड़ी को मौका देना समझदारी होगी।”

दरअसल, रोहित शर्मा इस समय 38 साल के हैं और उनके नेतृत्व में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया है। उन्होंने अब तक 56 वनडे मैचों में कप्तानी की है, जिनमें से 42 में जीत हासिल की और सिर्फ 12 मैच हारे। एक मैच टाई और एक बेनतीजा रहा। यानी उनका जीत प्रतिशत लगभग 75% है, जो उन्हें वर्ल्ड क्रिकेट के सबसे सफल कप्तानों में से एक बनाता है।

अगर इतिहास पर नजर डालें तो रोहित शर्मा का नाम क्लाइव लॉयड के बाद दूसरे नंबर पर आता है। वेस्टइंडीज के महान कप्तान लॉयड ने अपनी कप्तानी में 84 में से 64 मैच जीते थे और उनका जीत प्रतिशत 76.19% था। इस लिहाज से रोहित का रिकॉर्ड वाकई कमाल का है।

रोहित की कप्तानी में भारत ने 2023 और 2028 का एशिया कप, 2024 का टी20 वर्ल्ड कप और हाल ही में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है। हालांकि, 2023 वनडे वर्ल्ड कप में टीम इंडिया उपविजेता रही थी, जहां फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार झेलनी पड़ी। बावजूद इसके, रोहित ने टीम को एक नई पहचान दी। अब सवाल ये है कि क्या बीसीसीआई वाकई अगली पीढ़ी के लिए कप्तानी गिल को सौंपेगी?

Leave a Comment