Tata Nexon Price Reduce: सरकार के द्वारा जीएसटी रिफॉर्म (GST Reform) कर दिया गया है जिसके बाद आम लोगों को काफी लाभ मिलेगा। जीएसटी के रिफॉर्म होने पर ऑटो सेक्टर को तगड़ा लाभ होने वाला है। इसके साथ गाड़ियों की खरीदारी करने वाले लोगों को सीधा लाभ मिलने वाला है। हाल ही में टाटा मोटर्स ने घोषणा की थी कि जीएसटी कटौती के बाद ग्राहकों को तगड़ा लाभ मिलने वाला है। कंपनी के द्वारा SUV Tata Nexon की कीमतों को कम कर दिया गया है। इसके बाद Tata Nexon खरीदने वाले ग्राहक 1.55 लाख रुपए की सेविंग कर पाएंगे। इससे पहले Tata Nexon की कीमत 8 लाख रुपए थी लेकिन अब कार को 7.32 लाख रुपए की कीमत में खरीद सकेंगे। इसका अर्थ है कि ग्राहकों को करीब 68 हजार रुपए का फायदा होगा।
इसे भी पढ़ें: इंश्योरेंस पर GST छूट: क्या सच में 18% सस्ता होगा आपका प्रीमियम? जानें कितना मिलेगा फायदा
जानें Tata Nexon का इंटीरियर और फीचर्स
Tata Nexon के इंटीरियर की बात करें तो इसको पहले से ज्यादा हाई-टेक बना दिया गया है। इस एसयूवी कार में वायरलेस Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट के साथ 10.25 इंट का फ्लोटिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है। वहीं रियल-टाइम में स्पीड, माइलेज को दिखाने के लिए 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले दिया गया है। नेक्शन के टॉप वेरिएंट्स में वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स और पैनोरमिक सनरूफ दिए गए हैं। जिससे ड्राइवर को गर्मी का एहसास नहीं होता है और सफर आरामदायक हो जाता है।
फीचर्स की बात करें, कार में JBL के 9 स्पीकर्स दिए गए हैं। सभी साउंड 360 डिग्री मजा देते हैं। इसके साथ ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, वायरलेस चार्जिंग पेज, 360 डिग्री कैमरा और क्रूज कंट्रोल जैसे शानदार फीचर्स से लैस किया गया है। बैठने के लिए लेदरेट अपहोल्स्ट्री और रियल पैसेंजर्स के लिए सीट दी गई हैं। जिससे फैमली को बैठने में कोई समस्या नहीं होगी।
इसे भी पढ़ें: सिर्फ ₹27,000 में खरीदें Suzuki Access 125 – धांसू माइलेज और दमदार फीचर्स के साथ
Tata Nexon का इंजन और माइलेज
Tata Nexon के इंजन और माइलेज की बात करें तो इसे आप तीन अलग-अलग ऑप्शन के साथ में पेश किया गया है। पहला 1.2 लीटर टर्बोचार्ज्ड रेवोट्रॉन पेट्रोल इंजन किया गया है जो कि जो 118 bhp पावर और 170 Nm टॉर्क जनरेट करता है। इस कार में 5 स्पीड मैनुअल, 6 स्पीड, 6 स्पीड एमएमटी और 7 स्पीड जीसीटी का गियरबॉक्स दिया गया है। दूसरे इंजन की बात करें तो ये 1.2-लीटर टर्बो पेट्रोल CNG वेरिएंट के साथ आता है, जो कि 113 bhp पावर और 260 Nm टॉर्क देता है। तीसरे इंजन की बात करें तो ये 1.5-लीटर टर्बो डीजल इंजन में है, जो कि 113 bhp पावर और 260 Nm टॉर्क देता है। वहीं इसके माइलेज की बात करें तो कंपनी ने दावा किया है कि ये कार 24.08 kmpl तक चलती है।