GST 2.0 के बाद Renault Triber हुई सस्ती, अब सीधे 80 हजार का फायदा, जानें नई कीमतें

रेनो ट्राइबर भारत में बजट सेगमेंट की सबसे लोकप्रिय MPVs में से एक है। GST 2.0 लागू होने के बाद इसके दामों में उल्लेखनीय गिरावट आई है। सभी वैरिएंट्स में कटौती देखने को मिली है, लेकिन सबसे ज्यादा फायदा Emotion AMT Dual Tone वैरिएंट पर ग्राहकों को मिला है। इस वैरिएंट की कीमत 9,39,995 रुपये से घटकर 8,59,800 रुपये हो गई है। यानी ग्राहकों को अब करीब 80,195 रुपये की सीधी बचत हो रही है।

इसे भी पढ़ें- बाप रे! GST कटौती के बाद इतनी सस्ती मिलेगी Hero Splendor, जल्दी से देखें नई कीमत

नए प्राइस लिस्ट

Renault Triber

कंपनी ने सभी वैरिएंट्स की कीमतों में बदलाव किया है। बेस वैरिएंट Authentic अब 5,76,300 रुपये में उपलब्ध है, जबकि पहले इसकी कीमत 6,29,995 रुपये थी। इसी तरह Evolution वैरिएंट 6,63,200 रुपये, Techno 7,31,800 रुपये और Emotion 7,91,200 रुपये में खरीदा जा सकता है। Emotion MT Dual Tone की कीमत 8,12,300 रुपये और Emotion AMT की 8,38,800 रुपये रखी गई है।

Renault Triber facelift अपडेट

रेनो ट्राइबर का फेसलिफ्ट (Renault Triber facelift) मॉडल 23 जुलाई 2025 को लॉन्च हुआ था। इसमें कई नए बदलाव किए गए हैं, जो इसे पहले से ज्यादा प्रीमियम बनाते हैं। डिजाइन में नया डायमंड-शेप रेनो लोगो, स्मोक्ड टेल लैंप और तीन नए कलर ऑप्शन शामिल किए गए हैं। वहीं इंटीरियर में अपडेटेड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एम्बिएंट लाइट्स, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और ट्रैफिक साइन रिकग्निशन कैमरा जोड़ा गया है। सबसे खास बात यह है कि अब इसमें 6 एयरबैग्स स्टैंडर्ड रूप से दिए गए हैं।

इंजन और परफॉर्मेंस

ट्राइबर में 1.0 लीटर नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया गया है। यह इंजन 71bhp की पावर और 96Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। ट्रांसमिशन ऑप्शंस में 5-स्पीड मैनुअल और AMT गियरबॉक्स शामिल हैं। यह इंजन रोजाना की ड्राइव और लंबी दूरी की यात्रा दोनों के लिए पर्याप्त परफॉर्मेंस प्रदान करता है।

इसे भी पढ़ें- आ गई New Royal Enfield Classic 350 अब एडवांस फीचर्स और तगड़े पॉवर के साथ, नई कीमत

क्यों खरीदें Renault Triber

Renault Triber

रेनो ट्राइबर भारत की सबसे किफायती 7-सीटर MPV है। यह बड़े परिवारों के लिए एक परफेक्ट विकल्प है। अब इसमें सेफ्टी फीचर्स और टेक्नोलॉजी का बेहतर पैकेज मिलने लगा है। कम कीमत, ज्यादा स्पेस और एडवांस फीचर्स इसे फैमिली कार कैटेगरी में सबसे वैल्यू-फॉर-मनी प्रोडक्ट बना देते हैं।

Leave a Comment