Renault Kwid 10th Anniversary Edition हुई लॉन्च: 5.14 लाख की कीमत पर खरीदे, नई फीचर्स ओर डिजाइन के साथ

Renault Kwid 10th Anniversary Edition: रेनॉल्ट मोटर्स ने भारतीय बाजार में अपनी एंट्री लेवल हैचबैक रेनॉल्ट क्विड को 10th एनिवर्सरी एडिशन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। ध्यान रखें इसके केवल 500 यूनिट ही भारतीय बाजार में बिकने के लिए उपलब्ध है। इस नए एडिशन में आपको बड़ी कॉस्मेटिक डिजाइन अपडेट के साथ कुछ अतिरिक्त फीचर्स और सुविधा के साथ नई कीमत लिस्ट पर जारी किया गया है। 

अगर आप भी भारतीय बाजार के अंदर सस्ते कीमत पर एक बेहतरीन फैमिली गाड़ी के तलाश कर रहे हैं तो फिर रेनॉल्ट क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित होगा। 

रेनॉल्ट क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन कीमत 

रेनॉल्ट क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन की कीमत 4.19 लाख रुपए से 5.99 लाख रुपए एक्स शोरूम नई दिल्ली है। इसमें आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन दोनों मिलने वाले हैं। रेनॉल्ट क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन नॉर्मल वेरिएंट के तुलना में ₹15,000 अतिरिक्त महंगा है। 

क्या है नया? 

रेनॉल्ट क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन में आपके सामने की तरफ नया डिजाइन किया गया हैलोजन हेडलाइट सेटअप के साथ हैलोजन टेल लाइट सेटअप मिलता है। कर में कई स्थानों पर नए ब्लैक और येलो फिनिश के साथ नया डिजाइन किया गया ब्लैक व्हील कवर और भी कई छोटे-मोटे कॉस्मेटिक परिवर्तन दिखाई देता है। 

इस खास तौर पर दो रंग विकल्प फेरी रेड के साथ ब्लैक रूफ ओर शैडो ग्रे के साथ ब्लैक रूफ दिया गया है। इन सभी छोटे-मोटे परिवर्तनों के बाद 10th एनिवर्सरी एडिशन भारतीय सड़कों पर अलग-अलग रोड उपस्थिति दर्ज करने वाली है। 

Navratri Offer Brezza के चाहने वालों के लिए खुशखबरी, बंपर ऑफर के ऐलान, अभी लाए घर, सीमित समय –

केबिन और फीचर्स 

अंदर की तरफ केबिन में भी हमें येलो फिनिश के साथ और अधिक प्रीमियम केबिन डिजाइन दिया गया है। फीचर्स में से 8 इंच टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ एंड्राइड ऑटो अरे एप्पल कारप्ले कनेक्टिविटी के साथ सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, बिना चाबी का प्रवेश मिलता है। अतिरिक्त फीचर्स के तौर पर इसे अब 10th एनिवर्सरी एडिशन की बैचिंग के साथ केबिन के अंदर और अधिक प्रीमियम फील, पावर्ड आउटसाइड रियर व्यू मिरर ORVM मिलता हैं। 

सुरक्षा सुविधा 

सुरक्षा सुविधा के तौर पर नई अपडेटेड रेनॉल्ट क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन में आपको 3 पॉइंट सीट बेल्ट रिमाइंडर स्टैंडर्ड तौर पर दिया गया है। इसके अलावा भी इसमें सिक्स एयर बैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ट्रेक्शन कंट्रोल, खेल स्टार्ट एसिस्ट और रिवर्स पार्किंग कैमरा के साथ सेंसर दिया गया है। हिल स्टार्ट एसिस्ट केवल ऑटोमेटिक वेरिएंट तक ही सीमित रखा गया है। 

Navratri Offer Maruti Grand Vitara पर लाखों का बंपर ऑफर , खरीदने वालों की खुली किस्मत, कीमत इतनी

इंजन विकल्प 

रेनॉल्ट क्विड 10th एनिवर्सरी एडिशन मैं आपको स्टैंडर्ड कोर्ट के ही समान इंजन विकल्प दिया गया है। 1.00 लीटर तीन सिलेंडर पेट्रोल इंजन जो की 69 Bhp और 92.5 Nm म का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन विकल्प 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और पांच स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ आता है।

Leave a Comment