11 नवंबर को आ सकता है realme GT 8 Pro, OnePlus 15, लॉन्च ने बढ़ाई टक्कर

स्मार्टफोन इंडस्ट्री में अब लॉन्चिंग की रेस पहले से ज्यादा दिलचस्प हो गई है। हर ब्रांड चाहता है कि उसका फोन सबसे पहले मार्केट में पहुंचे और नए प्रोसेसर या फीचर का ‘फर्स्ट टाइटल’ हासिल करे। इसी कड़ी में realme GT 8 Pro की लॉन्चिंग डेट को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है, जिसमें OnePlus 15 का नाम भी जुड़ा हुआ है।

OnePlus 15 लॉन्च से बदली realme की स्ट्रेटजी

हाल ही में खबर आई है कि OnePlus 15 को 13 नवंबर को भारत सहित ग्लोबली लॉन्च किया जा सकता है। इसी वजह से realme ने अपने फ्लैगशिप स्मार्टफोन GT 8 Pro की लॉन्चिंग डेट आगे बढ़ाने का निर्णय लिया है। पहले यह फोन 18 से 20 नवंबर के बीच आने वाला था, लेकिन अब इंडस्ट्री सोर्स के मुताबिक इसे 10 से 12 नवंबर के बीच लॉन्च किया जा सकता है। बताया जा रहा है कि 11 नवंबर सबसे संभावित तारीख हो सकती है।

Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर की रेस

realme GT 8 Pro को लेकर कंपनी चाहती है कि यह भारत का पहला Snapdragon 8 Elite Gen 5 प्रोसेसर वाला फोन बने। अगर यह लॉन्च OnePlus 15 के बाद होता, तो “फर्स्ट फ्लैगशिप” का टाइटल वनप्लस को मिल जाता। इसलिए realme अब लॉन्च को पहले करने की तैयारी में है। यह वही प्रोसेसर है जो 3nm आर्किटेक्चर पर बना है और Qualcomm Oryon CPU के साथ आता है, जो 20% ज्यादा परफॉर्मेंस और 35% बेहतर पावर एफिशियंसी प्रदान करता है।

GT 8 Pro के फीचर्स

realme GT 8 Pro में 16GB RAM, 2K रेज़ोल्यूशन वाली 6.78-इंच डिस्प्ले और 7,000mAh की दमदार बैटरी देखने को मिल सकती है। कैमरा सेगमेंट में यह फोन 200MP पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस, 50MP OIS सेंसर और 50MP अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरे के साथ आने की उम्मीद है। साथ ही, GT BOOST 3.0 टेक्नोलॉजी के जरिए BGMI और Genshin Impact जैसे गेम्स को हाई फ्रेम रेट पर चलाया जा सकेगा।

OnePlus 15 बनाम realme GT 8 Pro

मार्केट एक्सपर्ट्स का मानना है कि इस साल के अंत तक फ्लैगशिप सेगमेंट में सबसे बड़ी टक्कर OnePlus 15 और realme GT 8 Pro के बीच देखने को मिलेगी। दोनों ही फोन Snapdragon 8 Elite Gen 5 चिपसेट के साथ आने वाले हैं, लेकिन लॉन्च टाइमिंग तय करेगी कि कौन ब्रांड पहले मार्केट में बढ़त बनाता है।

Leave a Comment