Realme 15T vs Vivo T4 : ₹20,999 से शुरू, देखें किसमें ज्यादा बैटरी और पावर

Realme 15T vs Vivo T4: भारतीय स्मार्टफोन मार्केट में मिड बजट सेगमेंट काफी लोकप्रिय हो चुका है। इसी कड़ी में कंपनियां बैटरी और परफॉर्मेंस पर ज्यादा ध्यान दे रही हैं। इसी वजह से अब सवाल उठता है कि Realme 15T vs Vivo T4 में से कौन सा स्मार्टफोन ज्यादा पावरफुल है और किसे खरीदना बेहतर रहेगा।

कीमत का कंपैरिजन

realme 15T 5G भारतीय बाजार में 20,999 रुपये से शुरू होता है। वहीं Vivo T4 5G का शुरुआती दाम 21,999 रुपये है। रियलमी ने तीन वेरिएंट (8GB + 128GB, 8GB + 256GB और 12GB + 256GB) लॉन्च किए हैं। दूसरी तरफ, Vivo T4 सिर्फ 8GB RAM वेरिएंट में उपलब्ध है। स्टोरेज ऑप्शन की बात करें तो रियलमी यहां यूजर्स को ज्यादा वैरायटी देता है और कम कीमत में ज्यादा RAM ऑफर करता है।

डिस्प्ले

realme 15T में 6.57-इंच की FHD+ AMOLED स्क्रीन दी गई है जिसमें 120Hz रिफ्रेश रेट और 4000nits ब्राइटनेस मिलती है। Vivo T4 का डिस्प्ले थोड़ा बड़ा है, 6.77-इंच FHD+ AMOLED पैनल के साथ आता है और 5000nits पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है। ब्राइटनेस और स्क्रीन साइज के मामले में Vivo T4 थोड़ा आगे है।

प्रोसेसर

realme 15T MediaTek Dimensity 6400 Max चिपसेट पर काम करता है। यह 6nm फेब्रिकेशन पर बना है। दूसरी ओर, Vivo T4 Qualcomm Snapdragon 7s Gen 3 प्रोसेसर से लैस है, जो 4nm प्रोसेस पर तैयार किया गया है। बेंचमार्क टेस्ट रिजल्ट बताते हैं कि Vivo T4 का प्रोसेसर ज्यादा फास्ट और पावरफुल है।

कैमरा

फोटोग्राफी के लिए realme 15T में 50MP + 2MP डुअल रियर कैमरा और 50MP सेल्फी कैमरा दिया गया है। Vivo T4 में भी 50MP + 2MP का रियर कैमरा है लेकिन सेल्फी के लिए इसमें 32MP फ्रंट कैमरा दिया गया है। फ्रंट कैमरा के मामले में रियलमी आगे है जबकि बैक कैमरा लगभग एक जैसा है।

बैटरी

बैटरी सेगमेंट में Realme 15T vs Vivo T4 का मुकाबला कड़ा है। realme 15T में 7000mAh बैटरी और 60W चार्जिंग है। Vivo T4 में 7300mAh बैटरी और 90W चार्जिंग दी गई है। बैटरी क्षमता करीब-करीब समान है लेकिन चार्जिंग स्पीड में Vivo T4 ज्यादा एडवांस है।

Leave a Comment