अश्विन ने भारतीय क्रिकेट में बताई इस चीज की कमी, मोहम्मद शमी विवाद पर BCCI को दी बड़ी सलाह

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट में इन दिनों मोहम्मद शमी और चयनकर्ताओं के बीच चल रहे विवाद ने नया मोड़ ले लिया है। इस पूरे मामले पर अब सीनियर ऑफ-Spinner रविचंद्रन अश्विन ने खुलकर अपनी राय दी है। अश्विन ने बीसीसीआई से अपील की है कि खिलाड़ियों और चयनकर्ताओं के बीच पारदर्शी बातचीत होनी चाहिए, ताकि किसी तरह का कन्फ्यूजन या गलतफहमी पैदा न हो।

दरअसल, हाल ही में जब ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए टीम का ऐलान हुआ, तो मोहम्मद शमी को शामिल नहीं किया गया। चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर ने कहा था कि उन्हें शमी की फिटनेस रिपोर्ट नहीं मिली है। वहीं शमी ने साफ कहा था कि वे खुद जाकर फिटनेस की रिपोर्ट नहीं देंगे, क्योंकि वे पहले ही एनसीए यानी अब जिसे सेंटर ऑफ एक्सीलेंस कहा जाता है, से फिट होकर लौट चुके हैं।

दिलचस्प बात ये है कि शमी ने वनडे सीरीज से पहले रणजी ट्रॉफी के चार दिवसीय मैच में बंगाल के लिए खेलते हुए सात विकेट झटके। इसके बाद भी टीम में जगह न मिलने से फैंस और एक्सपर्ट्स के बीच सवाल उठने लगे। अजीत अगरकर ने बयान में कहा था कि अगर शमी आने वाले महीनों में पूरी तरह फिट रहते हैं, तो भविष्य में उनके चयन पर विचार किया जाएगा।

अपने यूट्यूब चैनल पर बात करते हुए आर अश्विन ने कहा, “भारतीय क्रिकेट में सब कुछ अप्रत्यक्ष बातों के जरिए होता है। मैं चाहता हूं कि इसमें बदलाव आए। खिलाड़ी और चयनकर्ता दोनों को खुलकर बात करनी चाहिए। कई बार डर होता है कि अगर कोई सीधी बात करे, तो वो मीडिया में लीक हो जाएगी। इस वजह से खिलाड़ी खुलकर अपनी बात नहीं रख पाते।”

अश्विन ने शमी के मुद्दे पर भी खुलकर कहा, “शमी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में जो कहा, वो गलत नहीं था। लेकिन उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि उन्हें स्पष्टता नहीं दी गई थी। अगर किसी खिलाड़ी को पता ही नहीं कि उससे क्या उम्मीदें हैं, तो वो असमंजस में पड़ जाता है। और यही चीज़ क्रिकेट में सबसे बड़ा तनाव बन जाती है।”

अश्विन ने अंत में अजीत अगरकर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने इस मामले को बहुत प्रोफेशनल तरीके से संभाला। उन्होंने कहा, “अगरकर का रवैया काफी संतुलित है। उन्होंने कहा कि अगर शमी कुछ कहना चाहते हैं, तो मैं खुद उनसे बात करूंगा। उम्मीद है कि वो बातचीत हो चुकी होगी।”

Leave a Comment