Ration Card Update: हजारों लोगों का अटका मुफ्त राशन, सामने आई ये बड़ी वजह!

Ration Card Update. देश में इस समय कई राज्यों में राशन कार्ड से जुड़ा एक बड़ा अभियान चल रहा है। जिससे हर हालत में राशन कार्ड धारकों को ई-केवाईसी की प्रक्रिया करानी है, जिससे इसके लिए सरकार के बताए दिशा निर्देशों का पालन करना होगा। वरना हजारों लोगों का मुफ्त राशन अटक सकता है। जिससे ऐसी कई खबरें आ रही है, जो राशन नहीं मिलने की बड़ी वजह ई-केवाईसी नहीं होना है।

तो वही  यूपी के फर्रुखाबाद जिले में इस महीने हजारों परिवारों को मुफ्त राशन से वंचित रहना पड़ा है। प्रशासन ने साफ कर दिया है कि जिन राशन कार्ड धारकों ने अब तक ई-केवाईसी की प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उन्हें इस महीने खाद्यान्न नहीं मिलेगा।

ये भी पढ़ें-BBL 2025-26: सिडनी थंडर से जुड़ेंगे रविचंद्रन अश्विन, पहली बार ऑस्ट्रेलिया की लीग में दिखेगा भारतीय सितारा

ई-केवाईसी न कराने वालों पर कार्रवाई

राज्य के इस जिले में अभी तक 1,77,023 यूनिट की ई-केवाईसी पूरी नहीं हो पाई है। इनमें से सबसे ज्यादा 93,093 यूनिट पांच साल से कम उम्र के बच्चों के नाम पर दर्ज हैं। प्रशासन ने बच्चों के हिस्से का राशन तो वितरित कर दिया है, लेकिन बाकी 83,930 यूनिट का राशन रोक दिया गया है। जिसकी वजह ई-केवाईसी पूरा नहीं होना बताई गई है।

जिले में कितने राशन कार्ड और यूनिट?

सरकार के इस ऑकड़ों के मुताबिक फर्रुखाबाद जिले में कुल 3,52,660 राशन कार्ड सक्रिय हैं, जिनमें 13,57,852 यूनिट दर्ज हैं। इनमें से अब तक 11,80,829 यूनिट का ई-केवाईसी पूरा हो चुका है। जबकि बाकी यूनिट का सत्यापन लंबित है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक इस बार जिन यूनिट्स की ई-केवाईसी अधूरी रही, सिर्फ उन्हीं सदस्यों का राशन रोका गया है।

इस महीने का राशन गया, अगले महीने मिलेगा

प्रशासन का कहना है कि जिन लोगों की ई-केवाईसी इस महीने अधूरी रह गई है, उन्हें इस माह का राशन नहीं दिया जाएगा। हालांकि, जैसे ही वे प्रक्रिया पूरी कर लेंगे, अगले महीने से उनका राशन फिर से चालू हो जाएगा।

ये भी पढ़ें-ये है गजब की इलेक्ट्रिक कार, 5.4 सेकेंड में 100KM की स्पीड पकड़ने में सक्षम, देखें कीमत और खूबियां

जिला पूर्ति अधिकारी ने दी बड़ी जानकारी

तो वही प्रभारी जिला पूर्ति अधिकारी अनिल कुमार यादव ने बताया कि जैसे ही राशन रुका, लोगों में जागरूकता बढ़ी है और प्रतिदिन ई-केवाईसी कराने वालों की संख्या बढ़ने लगी है। उन्होंने अपील की है कि सभी लाभार्थी समय रहते ई-केवाईसी पूरी करा लें, ताकि भविष्य में उनका राशन बाधित न हो।

Leave a Comment