राशिद खान का पाकिस्तान की नापाक हरकत पर गुस्सा फूटा, PSL में अब नजर नहीं आएंगे अफगान प्लेयर्स

नई दिल्ली: अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर और कप्तान राशिद खान ने पाकिस्तान की कायराना हरकत पर अपना गुस्सा खुलकर जताया है। उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से पाकिस्तान सुपर लीग (पीएसएल) की फ्रेंचाइजी लाहौर कलंदर का नाम हटा दिया है। यह फैसला उस समय आया जब पाकिस्तान की ओर से किए गए एयर स्ट्राइक में अफगानिस्तान के तीन युवा क्रिकेटरों की मौत की खबर सामने आई।

शनिवार को अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने पुष्टि की कि पक्तिका प्रांत के तीन उभरते क्रिकेटर कबीर, सिबघतुल्लाह और हारून पाकिस्तान की एयर स्ट्राइक में मारे गए। ये तीनों खिलाड़ी घरेलू स्तर पर अफगानिस्तान के क्रिकेट में अपनी पहचान बना रहे थे। इस हादसे ने पूरी क्रिकेट दुनिया को शोक में डाल दिया।

राशिद खान ने 2021 में लाहौर कलंदर में शामिल होकर टीम को तीन पीएसएल खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। लेकिन पाकिस्तान की इस हिंसक हरकत के बाद उन्होंने अपनी बायो से टीम का नाम हटा दिया। कई रिपोर्ट्स में अब यह दावा किया जा रहा है कि राशिद भविष्य में पीएसएल में हिस्सा नहीं लेंगे और पाकिस्तान का बहिष्कार कर सकते हैं।

एक बयान में राशिद ने कहा कि अफगानिस्तान पर हुए हवाई हमलों में नागरिकों की जान जाने से वह बेहद दुखी हैं। उन्होंने इसे पूरी तरह से अनैतिक और बर्बर बताया। राशिद ने कहा, “नागरिक और बुनियादी ढांचे को निशाना बनाना अन्यायपूर्ण और गैरकानूनी है। यह मानवाधिकारों का गंभीर उल्लंघन है और इसे नजरअंदाज नहीं किया जाना चाहिए।”

राशिद ने आगे कहा कि इस कठिन समय में वह अपने लोगों के साथ हैं और अफगानिस्तान की राष्ट्रीय गरिमा सबसे पहले आनी चाहिए। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ आगामी मैचों से हटने के एसीबी के फैसले का स्वागत किया। यह कदम उनके भावनात्मक जुड़ाव और देशभक्ति का प्रमाण है।

क्रिकेट फैंस अब यह देख रहे हैं कि क्या राशिद खान वाकई पीएसएल को पूरी तरह से छोड़ देंगे या फिर भविष्य में किसी और रूप में खेलेंगे। उनके इस कदम से साफ संदेश गया है कि खेल की दुनिया में भी देशभक्ति और मानवता की अहमियत हमेशा बनी रहनी चाहिए।

Leave a Comment