नई दिल्ली: आईपीएल 2026 से पहले राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) अपने खेमे में बड़े बदलाव करने जा रही है। पिछले सीजन में टीम का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा था। रियान पराग, ध्रुव जुरेल और वैभव सूर्यवंशी जैसे युवा खिलाड़ियों ने भले ही दम दिखाया, लेकिन टीम आखिरकार नौवें स्थान पर रही। अब खबरें हैं कि फ्रेंचाइजी तीन बड़े नामों को रिलीज करने जा रही है ताकि 2026 में नई रणनीति के साथ मैदान में उतर सके।
सबसे बड़ा झटका कप्तान संजू सैमसन को लग सकता है। अंदरूनी सूत्रों की मानें तो राजस्थान मैनेजमेंट ने सैमसन को नीलामी से पहले रिलीज करने का मन बना लिया है। बीते सीजन में चोटों से जूझने के कारण सैमसन सिर्फ 9 मैच खेल पाए और बल्ले से भी कुछ खास कमाल नहीं कर सके। 2013 से टीम के साथ जुड़े सैमसन ने अब तक 4700 से ज्यादा रन बनाए हैं, लेकिन पिछले कुछ सीजन में उनका फॉर्म और फिटनेस दोनों ही चिंता का विषय रहे हैं।
वहीं, श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा भी इस बार टीम में नहीं दिख सकते। राजस्थान ने उन्हें 4.40 करोड़ में खरीदा था, मगर उनका प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा। उन्होंने पूरे सीजन में सिर्फ 11 विकेट लिए और उनकी इकॉनमी 9 से ऊपर रही। ऐसे में मैनेजमेंट अब ऐसे गेंदबाज की तलाश में है जो शुरुआती और डेथ ओवर्स में असरदार साबित हो सके।
तीसरा बड़ा नाम है वेस्टइंडीज के शिमरोन हेटमायर का, जो 11 करोड़ रुपये में टीम का हिस्सा बने थे। लेकिन 2025 सीजन में उन्होंने 14 मैचों में सिर्फ 239 रन ही बनाए। 2022 के बाद से वह एक भी सीजन में 300 रन का आंकड़ा नहीं छू पाए हैं। इस कारण राजस्थान अब किसी नए विदेशी फिनिशर पर भरोसा जताने की सोच में है।
2026 में राजस्थान रॉयल्स पूरी तरह नई रणनीति और नए कप्तान के साथ उतरने की तैयारी में है। फ्रेंचाइजी अब ऐसे खिलाड़ियों की तलाश में है जो न सिर्फ अनुभव लाएं बल्कि मैच को फिनिश भी कर सकें। फैंस के लिए यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कौन बनता है राजस्थान की नई पहचान।