ऑस्ट्रेलिया सीरीज से बाहर हुए स्टार बल्लेबाज, चोट से लगा टीम की उम्मीदों को झटका

नई दिल्ली: न्यूजीलैंड क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों की टी20 सीरीज से पहले बड़ा झटका लगा है। स्टार ऑलराउंडर रचिन रविंद्र चोट के कारण इस सीरीज से बाहर हो गए हैं। मंगलवार को फील्डिंग प्रैक्टिस के दौरान बाउंड्री होर्डिंग से टकराने के कारण रचिन के चेहरे पर गंभीर चोट आई, जिसके चलते उन्हें टांके लगवाने पड़े।

टी20 सीरीज का पहला मैच माउंट माउंगानुई के बे ओवल में बुधवार को खेला जाना है, लेकिन रचिन की चोट ने टीम मैनेजमेंट की योजनाओं को प्रभावित कर दिया है। उनके ऊपरी होंठ और नाक के हिस्से में लगी चोट के कारण मेडिकल टीम ने उनकी फिटनेस को देखते हुए उन्हें आराम करने की सलाह दी।

न्यूजीलैंड के कोच रॉब वाल्टर ने रचिन की चोट पर निराशा जताते हुए कहा कि रचिन टीम के लिए महत्वपूर्ण खिलाड़ी हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि खिलाड़ियों की सुरक्षा और फिटनेस हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है। वाल्टर ने यह भी बताया कि रचिन को जल्द ही इंग्लैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में खेलने के लिए पूरी तरह से फिट होने की जरूरत है।

रचिन रविंद्र की जगह अब अनुभवी ऑलराउंडर जेम्स नीशम को टीम में शामिल किया गया है। जेम्स नीशम ने अपने करियर में अब तक 84 टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 955 रन बनाने के अलावा 47 विकेट भी लिए हैं। उनकी टीम में वापसी से न्यूजीलैंड को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में मजबूती मिलने की उम्मीद है।

न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीन टी20 मुकाबले 1 अक्टूबर से 4 अक्टूबर के बीच खेले जाएंगे। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 18 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक अगले टी20 मैचों की सीरीज भी आयोजित की जाएगी। रचिन की अनुपस्थिति में नीशम की भूमिका काफी अहम हो जाएगी।

न्यूजीलैंड फैंस अब जेम्स नीशम के प्रदर्शन पर नजरें टिकाए हुए हैं। टीम मैनेजमेंट ने रचिन की चोट का ध्यान रखते हुए उनका पूरी तरह रिकवरी पर फोकस करने का फैसला किया है, ताकि वह आगामी अंतरराष्ट्रीय मुकाबलों में टीम के लिए उपलब्ध रह सकें।

Leave a Comment