PPF बनेगी आप के लिए “रिटर्न मशीन”! ऐसे बैठे बिठाए मिलेगें ₹2,88,842, जानिए

PPF. आज के समय लोग मंहगाई को मात देना चाहते हैं,जिससे ऐसी स्कीम में निवेश करना पसंद करते है। जहां पर गांरटीड रिटर्न मिले। तो वही देश में पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम काफी पॉपूलर है। असल में, PPF सिर्फ एक सेविंग स्कीम नहीं बल्कि कंपाउंड इंटरेस्ट (चक्रवृद्धि ब्याज) का पावरहाउस है। आइए जानते हैं कि कैसे यह सरकारी स्कीम आपके पैसों को “रिटर्न मशीन” में बदल सकती है।

ऐसे कई लोग होते हैं, जो लंबी अवधि के लिए निवेश करना पंसद करते हैं, जिससे यहां पीपीएफ जबरदस्त स्कीम आप के लिए ही बनी है। Public Provident Fund (PPF) का वह कमाल की स्कीम है, जिसके बारे में बहुत से लोग नहीं जानते है।

ये भी पढ़ें-Aadhaar Update: आधार में मोबाइल नंबर अपडेट करने का नया तरीका, बिना झंझट के ऐसे करें प्रोसेस

क्या है PPF भरोसेमंद स्कीम?

पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) एक लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट स्कीम है, जो सरकार की गारंटी के साथ आती है। इसमें आप हर साल कम से कम ₹500 और अधिकतम ₹1.5 लाख तक जमा कर सकते हैं। वर्तमान में इस पर 7.1% सालाना ब्याज दिया जा रहा है। सबसे खास बात यह है कि यह स्कीम EEE (Exempt-Exempt-Exempt) कैटेगरी में आती है यानी इसमें न निवेश पर टैक्स, न ब्याज पर टैक्स और न ही मैच्योरिटी अमाउंट पर टैक्स।

कैसे मिलेगा लाखों का ब्याज

अगर कोई व्यक्ति 15 साल तक हर साल ₹1.5 लाख जमा करता है, तो मैच्योरिटी के समय उसके अकाउंट में करीब ₹40.68 लाख जमा हो जाते हैं। इसमें से लगभग ₹18.18 लाख ब्याज से कमाए जाते हैं। अब यहां से असली कमाई  शुरू होती है। अगर आप मैच्योरिटी के बाद पैसा न निकालें और उसे खाते में ही पड़े रहने दें, तो वह पैसा ब्याज कमाता रहेगा।

कैलकुलेशन से समझिए ‘रिटर्न मशीन’ का सीक्रेट

मान लीजिए आपने 15 साल तक निवेश किया और आपके अकाउंट में ₹40.68 लाख जमा हो गए। अब अगर आप इसे छोड़ दें, यानी अब नई रकम जमा न करें, तो इस पर हर साल ब्याज मिलेगा। मौजूदा 7.1% ब्याज दर के हिसाब से, हर साल सिर्फ ब्याज के रूप में आपको ₹2,88,842 मिलेंगे। यानी अब बिना एक नया रुपया लगाए हर साल करीब तीन लाख की कमाई होगी।

Extension का ऐसे उठांए फायदा

PPF की अवधि 15 साल की होती है। इसके बाद दो विकल्प मिलते हैं।  बिना कुछ नया जोड़े ब्याज कमाते रहें। या निवेश जारी रखें और अकाउंट को हर 5 साल के ब्लॉक में बढ़ाएं। अगर आप दूसरा विकल्प चुनते हैं, तो आपको एक साल के अंदर बैंक या पोस्ट ऑफिस में फॉर्म जमा करना होता है।

ये भी पढ़ें-UP Ration Card Update: 16.67 लाख लोगों के कार्ड होंगे रद्द, कहीं लिस्ट में आपका नाम तो नहीं!

यह निवेश योजना मिडिल क्लास की पहली पसंद है,  PPF में न कोई जोखिम है, न टैक्स की झंझट, जिससे यह न केवल लंबे समय में सुरक्षित रिटर्न देता है, बल्कि रिटायरमेंट के बाद पैसिव इनकम का भरोसेमंद स्रोत भी बन जाता है। इसीलिए फाइनेंशियल एक्सपर्ट्स सलाह देते हैं कि हर मिडिल क्लास व्यक्ति को यह स्कीम निवेश के लिए बेस्ट है।

Leave a Comment