पोस्ट ऑफिस और बैंकों के जरिए मिलने वाली पब्लिक प्रॉविडेंट फंड (PPF) योजना भारत में सबसे भरोसेमंद दीर्घकालिक निवेश विकल्पों में से एक है। यह न सिर्फ निवेशकों को आकर्षक ब्याज दर देता है बल्कि टैक्स बचत का मौका भी प्रदान करता है। केंद्र सरकार द्वारा समर्थित यह योजना लंबे समय से निवेशकों की पहली पसंद बनी हुई है क्योंकि इसमें जोखिम लगभग शून्य है और रिटर्न निश्चित होते हैं।
इसे भी पढ़ें- 2025 Safest Compact Cars in India Under 10 Lakh, कम कीमत में टैंक जैसी सुरक्षा तकनीकी से लैस
PPF पर ब्याज दर और टैक्स लाभ
फिलहाल पब्लिक प्रोविडेंट फंड पर सालाना 7.1 प्रतिशत की दर से ब्याज मिलता है। यह ब्याज दर हर तीन महीने में केंद्र सरकार द्वारा समीक्षा की जाती है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस योजना में किया गया निवेश आयकर अधिनियम की धारा 80C के तहत टैक्स छूट के योग्य होता है। यानी आप हर साल अधिकतम 1.5 लाख रुपये तक की राशि पर टैक्स बचा सकते हैं। इससे आपका निवेश न सिर्फ सुरक्षित रहता है बल्कि टैक्स बचत का भी साधन बनता है।
कैसे बन सकते हैं करोड़पति
अगर आप अपने रिटायरमेंट के लिए मजबूत फंड बनाना चाहते हैं तो PPF की 15+5+5 रणनीति अपनाना एक समझदारी भरा कदम हो सकता है। इस रणनीति के तहत पहले 15 साल तक लगातार हर साल 1.5 लाख रुपये का निवेश करना होता है। इसके बाद खाते को दो बार 5-5 साल के लिए एक्सटेंड किया जा सकता है।
पहले 15 सालों में आपका कुल निवेश 22.5 लाख रुपये होगा। ब्याज समेत यह राशि बढ़कर लगभग 40.68 लाख रुपये हो जाती है। अगर इस फंड को बिना निकाले 5 साल और रहने दें तो यह 57.32 लाख रुपये तक पहुंच सकता है। इसी तरह अगले 5 साल में फंड लगभग 80.77 लाख रुपये का हो जाता है। अगर आप इस अवधि में निवेश जारी रखते हैं तो कुल राशि 25 साल में लगभग 1.03 करोड़ रुपये तक पहुंच सकती है।
करोड़पति बनने के बाद हर माह पाएं 61,000 रुपये की इनकम
25 साल पूरे होने पर अगर आप अपने PPF खाते में जमा 1.03 करोड़ रुपये को वहीं बनाए रखते हैं, तो उस पर सालाना 7.1% की दर से ब्याज मिलता रहेगा। इस ब्याज से हर साल करीब 7.31 लाख रुपये की आमदनी होगी। इसका अर्थ है कि आपको हर महीने लगभग 60,941 रुपये मिलेंगे। सबसे खास बात यह है कि आपका मूल निवेश यानी 1.03 करोड़ रुपये सुरक्षित रहेगा और ब्याज से आपको आजीवन आय मिलती रहेगी।
इसे भी पढ़ें- 2025 CNG Cars Under 10 Lakh, कम कीमत में धाकड़ माइलेज से लैस ओर तगड़ी पॉवर
किसे और कब करना चाहिए PPF में निवेश
पब्लिक प्रॉविडेंट फंड में कोई भी व्यक्ति निवेश कर सकता है। चाहे वह नौकरीपेशा हो, व्यवसायी हो या गृहिणी। यहां तक कि नाबालिग भी अपने माता-पिता की मदद से खाता खुलवा सकता है। PPF अकाउंट सिर्फ व्यक्तिगत रूप से ही खोला जा सकता है, इसमें जॉइंट अकाउंट की अनुमति नहीं है। खाता खोलने के लिए न्यूनतम 500 रुपये की राशि जरूरी है और अधिकतम निवेश सीमा 1.5 लाख रुपये प्रति वर्ष है।