Post Office savings scheme. आज के समय में कौन नहीं चाहता है, अपनी कमाई का थोड़ा सा हिस्सा कहीं निवेश कर बंपर कमाई कर सकें हैं। हालांकि कई बार लोग गलत स्कीम में पैसा लगा देते हैं, हालांकि आप को इससे अच्छे भी अवसर मिलते हैं। सुरक्षित निवेश और गारंटीड मंथली इनकम चाहने वालों के लिए डाकघर की मासिक आय योजना (Post Office Monthly Income Scheme) एक बेहतरीन विकल्प है। जो सरकार द्वारा समर्थित योजना छोटे निवेशकों के बीच काफी लोकप्रिय है, क्योंकि इसमें बाजार का कोई जोखिम नहीं होता और हर महीने ब्याज के रूप में तय रकम मिलती है।
दरअसल आप को बता दें कि पोस्ट ऑफिस के ऐसे कई स्कीम हैं, जो लोगों के लिए बड़ी मददगार साबित होती है। जिसमें से एक पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम है, हालांकि लोगों को इसके बारे में कम जानकारी होने के वजह से लाभ नहीं उठा पाते हैं।
ये भी पढ़ें-मजदूरों पर बढ़ा दबाव, इस राज्य में पास हुआ 12 घंटे शिफ्ट वाला बिल, पढ़ें डिटल
क्या है पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम?
पोस्ट ऑफिस की जबरदस्त स्कीम में से एक एमआईएस भी है, जिसमें आप सिर्फ ₹1,000 से निवेश की शुरुआत कर सकते हैं। एक व्यक्तिगत (इंडिविजुअल) निवेशक अधिकतम ₹9 लाख तक और संयुक्त खाता (ज्वाइंट अकाउंट) के जरिए अधिकतम ₹15 लाख तक निवेश कर सकता है। वर्तमान में इस योजना पर 7.40% सालाना ब्याज दिया जा रहा है।
कौन खोल सकता है एमआईएस स्कीम में खाता?
- कोई भी वयस्क (Adult) अकेले खाता खोल सकता है।
- अधिकतम 3 वयस्क मिलकर ज्वाइंट अकाउंट खोल सकते हैं।
- 10 साल से अधिक आयु का नाबालिग भी, माता-पिता या अभिभावक की देखरेख में खाता खोल सकता है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स
पोस्ट ऑफिस एमआईएस स्कीम में खाता खोलने के लिए आधार कार्ड और पैन कार्ड जरूरी है। यदि आपके पास आधार नहीं है, तो खाता खोलते समय आधार एनरोलमेंट स्लिप देनी होगी। यही नियम अन्य डाकघर स्कीम्स जैसे पीपीएफ और सुकन्या समृद्धि योजना पर भी लागू होता है।
कैसे खोले एमआईएस स्कीम में खाता?
- नज़दीकी डाकघर जाएं और बचत खाता खोलें।
- वहां राष्ट्रीय बचत मासिक आय खाते का आवेदन फॉर्म भरें।
- तय राशि नकद या चेक के जरिए जमा करें।
- सभी प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका खाता खुल जाएगा।
ये भी पढ़ें-GST घटने के बाद सस्ती हुईं ये लग्जरी कारें, ग्राहकों को होगा 11 लाख रुपये तक का फायदा
ऐसे होगी ₹1,850 रुपये की मंथली इनकम
अगर आप इस स्कीम में ₹3 लाख एकमुश्त निवेश करते हैं, तो मौजूदा 7.40% की ब्याज दर पर आपको हर महीने लगभग ₹1,850 रुपये ब्याज के रूप में मिलेंगे। यह ब्याज पूरे 5 साल तक मिलता रहेगा। 5 साल की अवधि पूरी होने के बाद आपकी मूल राशि (Principal Amount) वापस मिल जाएगी। इस जबरदस्त स्कीम में कई लोग निवेश करते हैं, जिससे नियमित आय का इंतजाम कर लेते हैं।