PNB locker charges hike: अगर आपका खाता पीएनबी में है तो आपको बड़ा झटका लगने वाला है। बता दें 1 अक्टूबर 2025 से बंक कई प्रकार के सर्विस चार्ज में बदलाव करने जा रहा है। इसमें सबसे ज्यादा प्रभाव लॉकर के किराए पर पड़ने वाला है। बैंक ने अलग-अलग शहरों और लॉकर के साइज के हिसाब से चार्ज तय किया है। इसके अलाव स्टैंडिंग इंस्ट्रेक्शन फेल होने और नॉमिनेशन की सविधाओं पर भी नए नियम को लागू किया है। चलिए इन बदलावों के बारे में जानते हैं।
इसे भी पढ़ें: Royal Enfield Classic 350 सेकेंड हैंड खरीदें मात्र ₹78,000 में – जानिए फीचर्स और माइलेज
जाने कब से लगेगा ज्यादा चार्ज
जानकारी के लिए बता दें पीएनबी ने लॉकर में नए चार्ज को 1 अक्टूबर से लागू करेगी। ये नया किराया अगले साल रेंट की ड्यू डेट से लिया जाएगा। बैंक ने गांव के क्षेत्र में 5 से तीन कैटेगरी के लॉकर का किराया नहीं बढ़ाया है, जबकि सेमी-अर्बन कैटेगरी के सभी लॉकर के चार्ज को बढ़ा दिया है, वहीं अर्बन और मेट्रो शहरों के लिए 4-4 कैटेगरी के लॉकर का चार्ज बढ़ा दिया है।
जानें कितना लगेगा चार्ज
छोटे लॉकर: ग्रामीण इलाकों में 1 हजार रुपए, सेमी अर्बन में 1500, मेट्रो शहरों में 2 हजार रुपए चार्ज लिया जाएगा।
मीडियम लॉकर: ग्रामीण इलाकों में 2500 रुपए, सेमी अर्बन में 3 हजार रुपए, मेट्रो सिटी में 4 हजार रुपए लिया जाएगा।
बड़े लॉकर: ग्रामीण इलातों में 4 हजार रुपए, सेमी-अर्बन में 5 हजार रुपए, अर्बन सिटी में 6500 रुपए, मेट्रो सिटी में 7 हजार रुपए चार्ज लिया जाएगा।
बहुत बड़े (V Large) लॉकर: ग्रामीण इलाकों में 6 हजार रुपए, सेमी-अर्बन में 7 हजार रुपए, अर्बन और मेट्रो सिटी में 8500 से 9 हजार रुपए कर दिया गया है।
एक्स्ट्रा लार्ज (E Large) लॉकर: ग्रामीण इलाकों में 10 हजार रुपए, सेमी-अर्बन सिटी में 10500 रुपए, मेट्रो सिटी में 12 हजार रुपए चार्ज हो गया है।
इसे भी पढ़ें: अमूल ने दूध सस्ता होने की खबरों को किया खारिज, यहां जानें क्या है सच
लॉकर जारी करने के लिए: ग्रामीण और सेमी अर्बन इलाकों में 200 रुपए, अर्बन एवं मेट्रो सिटी में 500 रुपए, बड़े लॉकर पर 1 हजार रुपए शिल्क लिया जाएगा।
स्टॉप पेमेंट इंस्ट्रक्शन: स्टॉप पेमेंट का चार्ज 100 रुपए है, तीन या उससे ज्यादा चेक पर 300 रुपए से 500 रुपए का चार्ज लगेगा।
नॉमिनेशन सर्विस चार्ज: पहली बार नॉमिनेशन कराने पर जीरो चार्ज लगेगा। इसके बाद नॉमिनेशन कराने पर 100 रुपए का शुल्क लगेगा।