PM-KUSUM Scheme: मोदी सरकार की जबरदस्त योजना, किसान अब करें सोलर पंप से सिंचाई और तगड़ी कमाई

PM-KUSUM Scheme. देश में किसान अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैं। ऐसे में केंद्र सरकार के द्वारा किसानों के लिए एक से बढ़ाकर उसे योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। आज हम ऐसी योजनाओं का योजना के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जो आपको सिंचाई के खर्च को कम कर देगी। सरकार की इस खास योजना को लाभ उठाकर आप फ्री में फसलों की सिंचाई का प्रबंध कर सकते हैं। जी हां हम यहां पर पीएम-कुसुम योजना (PM-KUSUM Scheme) के बारे में बात कर रहे हैं।

ऐसे कई सेक्टर हैं, जहां पर सरकार सौर ऊर्जा का उपयोग बढ़ा दे रही है, जिससे किसानों की खेती को सस्ता और लाभदायक बनाने के लिए केंद्र सरकार पीएम-कुसुम योजना (PM-KUSUM Scheme) संचालित कर रही है।

ये भी पढ़ें-14 साल के वैभव सूर्यवंशी का तूफानी शतक, 78 गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास

पीएम कुसुम योजना क्या है?

दरअसल आप को बता दें कि साल 2019 में प्रधानमंत्री किसान ऊर्जा सुरक्षा एवं उत्थान महाभियान (पीएम कुसुम) योजना की शुरुआत क गईई। इस योजना का उद्देश्य किसानों को सौर ऊर्जा से जोड़ना है। जिससे आर्थिक स्थिति को मजबूत हो और डीजल-पेट्रोल या बिजली पर निर्भरता को कम करना है। इस स्कीम के जरिए स्वच्छ ऊर्जा को भी बढ़ावा दिया जा रहा है।

योजना का मकसद

पीएम कुसुम योजना का मुख्य लक्ष्य किसानों को सौर ऊर्जा से चलने वाले सिंचाई पंप उपलब्ध कराना है, ताकि उनकी उत्पादन लागत कम हो सके। अभी भी कई किसान डीजल पंपों से खेती करते हैं, जिससे उनका खर्च बढ़ जाता है। इस योजना के जरिए किसान न सिर्फ मुफ्त या कम लागत वाली बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं, बल्कि अगर अतिरिक्त बिजली का उत्पादन करते हैं तो उसे बेचकर अतिरिक्त आय भी हासिल कर सकते हैं।

किसानों के लिए खास फायदे

इस योजना की सबसे बड़ी खासियत यह है कि किसान अपनी बंजर या अनुपयोगी जमीन पर 500 किलोवाट से लेकर 2 मेगावाट क्षमता तक के सोलर पावर प्लांट लगा सकते हैं। इस ऊर्जा को ग्रिड में बेचकर वे सीधी कमाई कर सकते हैं। इससे जमीन का बेहतर उपयोग भी हो जाता है।

इसके अलावा किसान अपने पुराने डीजल और बिजली से चलने वाले पंपों को सौर पंपों में बदल सकते हैं। यह बदलाव न सिर्फ खर्च कम करेगा बल्कि लंबे समय में उनके लिए टिकाऊ और सुरक्षित विकल्प साबित होगा।

इसमें सरकार 60% सब्सिडी देती है, 30% बैंक से लोन लिया जा सकता है। किसान को सिर्फ 10% पैसा ही देना होता है, जिससे हम मान लें 50,000 का पंप है, तो 5,000 का ही इंतजाम करना है।

ये भी पढ़ें-Petrol-diesel price: पेट्रोल-डीजल के दाम में तगड़ा उलटफेर! जानें ताजा कीमत

आवेदन के लिए जरूरी दस्तावेज

  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक की पासबुक
  • पहचान पत्र  मेंआधार कार्ड/पैन कार्ड/वोटर आईडी/बैंक पासबुक दे सकते हैं।
  • जमीन से जुड़े दस्तावेज
  • फसल को लेकर डिक्लरेशन

पीएम कुसुम योजना के लिए कैसे करें आवेदन?

अगर आप किसान हैं, जिससे पीएम कुसुम योजना में आवेदन करना चाहते हैं, तो  PM-Kusum Mobile App डाउनलोड कर आवेदन कर सकते हैं। मोबाइल एप से जिस कंपोनेंट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, उस पर क्लिक करें अब अपना राज्य चुनें, मान लीजिए आप यूपी से हैं तो उत्तर प्रदेश चुन कर आगे का प्रोसेस पूरा कर सकते हैं।

Leave a Comment