PM Kisan Yojana: दिवाली से पहले इस तारीख को आएगी 2,000 रुपये की किस्त! कैसे करें चेक

नई दिल्लीः पीएम किसान सम्मान निधि योजना (pm kisan samman nidhi yojana) से नाम लिंक है तो फिर किसानों की बल्ले-बल्ले होने जा रही है, जिसका इंतजार सभी बड़ी ही बेसब्री से कर रहे हैं. सरकार फेस्टिव सीजन (festive season) के बीचों-बीच किस्त का पैसा खाते में डालने पर विचार कर रही है. मतलब दशहरा के बाद और दीवाली से पहले किसानों को 21वीं किस्त के 2,000 रुपये मिल सकते हैं.

इस किस्त का लाभ बड़े स्तर पर देखने को मिल सकता है जो किसी गुड न्यूज की तरह साबित होगा. सरकार 14 अक्तूबर 2025 तक इस किस्त का लाभ दे सकती है, जिसका फायदा लगभग 10 करोड़ किसानों को हो सकता है. अभी आधिकारिक रूप से सरकार ने तारीख पर ऐलान नहीं किया है.

किसानों को किस्त का इंतजार

पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली यानी 21वीं किस्त का इंतजार सभी किसानों को है. प्रत्येक चार महीने में किस्त की राशि ट्रांसफर की जाती है. इस बाद दीवाली से पहले किसानों को यह बूस्टर डोज दी जा सकती है. पीएम नरेंद्र मोदी खुद एक कार्यक्रम के दौरान किस्त की राशि ट्रांसफर कर सकते हैं. वे खुद ही योजना का पैसा जारी करते हैं.

अभी तक सरकार ने 2,000 रुपये की 20 किस्तों में 40000 रुपये ट्रांसफर किए हैं. इससे पहले 2 अगस्त 2025 को 20वीं किस्त की राशि डाली गई थी. पीएम किसान सम्मान निधि योजना की अगली किस्त जारी होने से पहले ई-केवाईसी और भू-सत्यापन जैसे काम करवा सकते हैं. इसके अलावा आधार कार्ड नंबर बैंक अकाउंट से भी जुड़वा सकते हैं.

आसानी से चेक करें किस्त का पैसा

किसानों के खाते में किस्त का पैसा आया या नहीं, आसानी से चेक कर सकते हैं. किस्त का पैसा जानने के लिए PM-किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना पड़ेगा. इसके अलावा किसान कॉर्नर में अपना स्टेटस जानें’ पर क्लिक कर सकते हैं. इसके बाद फिर अपना आधार नंबर या अकाउंट नंबर दर्ज करना होगा. यहां आपको आराम से किस्त का विवरण दिख जाएगा.

Leave a Comment