PM KIsan Yojana: किसानों को कब मिलेगी 21वीं किस्त, किसे मिलेगी और कौन रह जाएगा वंचित, जानें डिटेल

PM KIsan Yojana: देश का अन्नदाता जब खेतों में पसीना बहाता है तभी हमारी थाली तक अन्न पहुंचता है। लेकिन खेती हमेशा आसान नहीं होती। कभी बारिश की मार, तो कभी सूखे की वजह से किसानों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है। ऐसे हालात में खासतौर पर छोटे किसानों के लिए आर्थिक मदद जरूरी हो जाती है। इसी जरूरत को ध्यान में रखते हुए केंद्र सरकार प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना चला रही है। इस योजना के तहत हर पात्र किसान को सालाना छह हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी जाती है। यह राशि तीन बराबर किस्तों में दो-दो हजार रुपये के हिसाब से सीधे किसानों के खाते में भेजी जाती है।

इसे भी पढ़ें- New Renault Kwid, हाईटेक फीचर्स ओर पॉवरफुल इंजन, सस्ती कीमत पर

अब तक जारी हुईं 20 किस्तें

pm kisan 21st installment update

योजना शुरू होने के बाद से अब तक 20 किस्तें जारी हो चुकी हैं। हाल ही में 21वीं किस्त को लेकर भी चर्चा तेज हो गई है। किसानों के लिए यह राशि राहत की सांस लाती है, क्योंकि इससे वे अपने बीज, खाद और खेती से जुड़ी अन्य जरूरतों को पूरा कर पाते हैं।

किन राज्यों को पहले मिली 21वीं किस्त

केंद्र सरकार ने इस बार हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब के किसानों को प्राथमिकता देते हुए 21वीं किस्त जारी कर दी है। इन राज्यों में हाल ही में भारी बारिश, बाढ़ और भूस्खलन की वजह से किसानों की फसल को काफी नुकसान पहुंचा था। ऐसे में सरकार ने समय से पहले राहत देने के लिए उन्हें यह किस्त प्रदान की।

बाकी किसानों के लिए कब आएगी अगली किस्त

देश के अन्य राज्यों के किसानों को अभी भी 21वीं किस्त का इंतजार है। पीएम किसान योजना के तहत हर किस्त लगभग चार महीने के अंतराल पर आती है। इसी क्रम में माना जा रहा है कि नवंबर 2025 में यह किस्त जारी की जा सकती है। हालांकि, आधिकारिक घोषणा का इंतजार अब भी जारी है।

इसे भी पढ़ें- New Kia Carnival, सुपर हाईटेक 5 Star फीचर्स ओर पॉवरफुल इंजन के साथ प्रीमियम केबिन और लक्जरी

किन किसानों की अटक सकती है किस्त

pm kisan 21st installment update

अगर आप भी पीएम किसान योजना का लाभ उठाना चाहते हैं, तो आपके लिए ई-केवाईसी कराना अनिवार्य है। जो किसान यह प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाएंगे, उनकी किस्त अटक सकती है। इसके साथ ही भू-सत्यापन की प्रक्रिया पूरी करना भी जरूरी है। इसमें किसानों की जमीन और खेती योग्य भूमि का सत्यापन होता है। यदि यह काम अधूरा रह गया तो योजना का पैसा खाते तक नहीं पहुंच पाएगा।

Leave a Comment