पहले वनडे में बारिश की वजह से खामोश था विराट-रोहित का बल्ला, स्टार खिलाड़ियों के सपोर्ट में उतरे भारतीय कोच

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट फैन्स के लिए पर्थ में खेले गए पहले वनडे में निराशा हाथ लगी। करीब 8 महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में लौटे कप्तान रोहित शर्मा और विराट कोहली बारिश से प्रभावित मैच में अपनी उम्मीदों पर खरे नहीं उतर सके। रोहित सिर्फ 8 गेंदों में 8 रन बनाकर आउट हुए, जबकि कोहली 8 गेंद खेलने के बावजूद बिना खाता खोले पवेलियन लौट गए।

भारत के बैटिंग कोच सितांशु कोटक ने इस फ्लॉप प्रदर्शन का जिम्मेदार मौसम को बताया। मीडिया से बातचीत में उन्होंने कहा कि बार-बार हो रही बारिश ने बल्लेबाजों के खेल को प्रभावित किया। “जब मैच बीच-बीच में रुकता है और आपको पता ही नहीं होता कि आपको कितने ओवर खेलने हैं, तो प्लान बनाना मुश्किल हो जाता है,” कोटक ने स्पष्ट किया।

उन्होंने आगे कहा कि आईपीएल खेलने के बावजूद रोहित और कोहली की तैयारी अच्छी रही। “मुझे लगता है कि मौसम ने निश्चित रूप से बड़ा रोल निभाया। अगर ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी की होती, तो उनके साथ भी यही हाल होता,” उन्होंने भरोसा दिलाया।

कोटक ने यह भी बताया कि नेट्स में दोनों खिलाड़ी अच्छे फॉर्म में दिखे। उन्होंने कहा, “दोनों ने मंगलवार को बहुत अच्छी बल्लेबाजी की और टच बहुत अच्छा था। इसलिए मैं इस प्रदर्शन को लेकर ज्यादा चिंता नहीं करता।” उनकी बातों से साफ हुआ कि भारतीय टीम अगले मुकाबले में पूरी तैयारी के साथ उतरने वाली है।

गुरुवार को एडिलेड में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच दूसरा वनडे मुकाबला होने वाला है। भारतीय टीम को अब बारिश के अंतराल से बचकर, मानसिक और तकनीकी रूप से अपने खिलाड़ियों को सशक्त बनाना होगा ताकि रोहित और कोहली का जलवा वापस दिख सके।

पर्थ में हुए पहले वनडे ने साफ कर दिया कि क्रिकेट सिर्फ खिलाड़ी का नहीं, मौसम का भी खेल है। अगले मैच में भारतीय टीम से फैन्स को उम्मीद है कि उनके स्टार बल्लेबाज दर्शकों के सामने अपनी असली काबिलियत दिखाएंगे।

Leave a Comment