फिल साल्ट ने मचाई तबाही, फिफ्टी जड़कर रचा नया रिकॉर्ड, बटलर-हेल्स की इस खास लिस्ट में जोड़ा नाम

नई दिल्ली: क्राइस्टचर्च की पिच पर इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट ने एक बार फिर अपने बल्ले से धमाका किया। न्यूजीलैंड के खिलाफ टी20 इंटरनेशनल मुकाबले में उन्होंने सिर्फ 56 गेंदों पर 85 रनों की लाजवाब पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 151.78 रहा, जिसमें 11 चौके और 1 शानदार छक्का शामिल था। साल्ट की यह पारी इंग्लिश टीम के लिए न सिर्फ जीत की नींव रख गई, बल्कि उनके करियर में एक और सुनहरा अध्याय जोड़ गई।

इस मैच के दौरान फिल साल्ट ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम किया। उन्होंने इंग्लैंड के तीसरे ऐसे ओपनर बनने का गौरव हासिल किया जिन्होंने टी20 इंटरनेशनल में 10 या उससे अधिक बार 50+ रन की पारी खेली हो। उनसे पहले सिर्फ जोस बटलर और एलेक्स हेल्स ही इस उपलब्धि तक पहुंच पाए थे। बटलर ने बतौर ओपनर 22 बार और हेल्स ने 12 बार 50 से ज्यादा रन बनाए हैं। अब साल्ट ने भी इन दोनों दिग्गजों की लिस्ट में अपनी जगह पक्की कर ली है।

29 वर्षीय फिल साल्ट ने अब तक इंग्लैंड की ओर से टी20 इंटरनेशनल में बतौर सलामी बल्लेबाज 10 बार 50 या उससे ज्यादा रन बनाए हैं, जिनमें न्यूजीलैंड के खिलाफ यह उनका सातवां अर्धशतक रहा। यह प्रदर्शन साबित करता है कि वह इंग्लैंड की टी20 टीम में सिर्फ रन मशीन ही नहीं, बल्कि भरोसेमंद ओपनर के रूप में तेजी से उभर रहे हैं।

गौरतलब है कि इंग्लैंड इस वक्त न्यूजीलैंड दौरे पर है, जहां दोनों देशों के बीच तीन टी20 मैचों की सीरीज चल रही है। क्राइस्टचर्च में खेले गए पहले मुकाबले में साल्ट की पारी ने इंग्लैंड को मजबूत शुरुआत दी, जिससे टीम को निर्णायक बढ़त हासिल करने में मदद मिली।

फिल साल्ट की इस पारी ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि इंग्लिश क्रिकेट में टैलेंट की कोई कमी नहीं है। बटलर और हेल्स के बाद अब साल्ट भी उस श्रेणी में शामिल हो चुके हैं, जो सिर्फ रन नहीं, बल्कि मैच का रुख बदलने का दम रखते हैं।

Leave a Comment